रविवार को बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने अपना 67वें जन्मदिन मनाया. इस मौके पर मायावती (Mayawati) ने एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस भी की और गठबंधन पर अपना रुख साफ कर दिया.
BSP का जनाधार कम नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि EVM में कुछ गडबड़ी है। अगर ऐसा नहीं है तो केंद्र सरकार और मुख्य चुनाव आयोग सामने आएं और बैलेट पेपर पर चुनाव कराएं, इससे मालूम पड़ जाएगा कि उनके साथ कितना वोट है और हमारे साथ कितना है: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती, लखनऊ (1/2) pic.twitter.com/HuggcubGy9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2023
गठबंधन नहीं करेगी बीएसपी
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने एलान किया कि उनकी पार्टी न 2023 में होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में और न ही 2024 लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी या गठबंधन में शामिल नहीं होगी. मायावती (Mayawati) ने इसी कड़ी में ईवीएम पर भी निशाना साधा. मायावति ने कहा कि, अगर बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं तो नतीजे अलग होंगे. उन्होंने दावा किया कि, “जब भी मतपत्रों से चुनाव हुए हैं, बीएसपी की ताकत बढ़ी है लेकिन ईवीएम आने के बाद नतीजे अप्रत्याशित रहे हैं. कई देशों में ईवीएम को पहले ही खारिज कर दिया गया है.”
निवेश के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही योगी सरकार-मायावती
मायावती (Mayawati) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी सरकार और बीजेपी पर भी निशाना साधा. मायावती ने कहा कि योगी सरकार निवेश लाने के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही है.
उन्होंने कहा, “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट बीजेपी सरकार की विफलताओं को ढंकने की एक चाल है. उत्तराखंड में बीजेपी कानून के नाम पर लोगों को विस्थापित कर रही है.”
मायावती (Mayawati) ने बीजेपी को ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भी घेरा, मायावती ने कहा कि ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नक्शे कदम पर चल रही है.