Thursday, October 23, 2025

सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद एडिलेड में खिलाड़ी की हुई सरेआम बदनामी, गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा

- Advertisement -

Adelaide Ground नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया 6 साल बाद फिर से एडिलेड में वनडे खेलने के लिए आमने-सामने है. एडिलेड को विराट कोहली का हंटिंग ग्राउंड कहा जाता है. मतलब, यहां वो जब भी खेले हैं, ज्यादातर बार उनके बल्ले से रन निकले हैं. लेकिन, वो वनडे में एडिलेड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं. बल्कि, इस मैदान पर जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वो हैं 2 साल पहले गर्लफ्रेंड के हाथों सरेआम जलील होने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क.

Adelaide Ground : वनडे में एडिलेड में सबसे ज्यादा रन

माइकल क्लार्क ने एडिलेड में खेले 16 वनडे की 15 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 52.16 की औसत से 626 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने अगर वनडे में एडिलेड में किसी भी बल्लेबाज के मुकाबले सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो यहां खेले टेस्ट में भी सर्वाधिक रनों के मामले में वो तीसरे नंबर पर है. क्लार्क ने एडिले़ड ग्राउंड पर 10 मैचों की 17 पारियों में 94.26 की दमदार औसत से 1414 रन बनाए हैं. क्लार्क से ज्यादा टेस्ट रन एडिलेड में सिर्फ पॉन्टिंग और एलन बॉर्डर के ही हैं.

गर्लफ्रेंड ने क्लार्क को क्यों किया था जलील?
अब सवाल है कि जिस खिलाड़ी ने एडिलेड में सबसे ज्यादा वनडे रन ठोके, उसकी गर्लफ्रेंड ने सरेआम उसे जलील क्यों किया? मतलब क्लार्क को अपनी गर्लफ्रेंड के हाथों ऐसा दिन क्यों देखना पड़ा? तो ये बात तब की है जब क्वींसलैंड के नूसा में माइकल क्लार्क और उनकी गर्लफ्रेंड जेड याब्रो छुट्टियां मना रहे थे. क्लार्क की गर्लफ्रेंड ने उन्हें सरेआम थप्पड़ मारा था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

घटना की जगह से कुछ दूरी से फिल्माए गए 3 मिनट के उस ब्लरी वीडियो से साफ था, कि क्लार्क की गर्लफ्रेंड जेड याब्रो उन पर चीटिंग का आरोप लगा रही थी. हालांकि, क्लार्क उन आरोपों को मानने से इनकार कर रहे थे. वायरल हुए उस वीडियो में जेड याब्रो की बातों से साफ था कि माइकल क्लार्क अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड पिप एडवर्ड्स के साथ अफेयर में थे.

पुलिस ने लगाया था फाइन
द डेली टेलीग्राफ की ओर से उस वीडियो को सामने लाने के बाद क्वींसलैंड पुलिस में माइकल क्लार्क और जेड याब्रो पर जुर्माना भी लगाया था. क्वींसलैंड पुलिस ने दोनों पर जुर्माना पब्लिक प्लेस में उत्पात मचाने को लेकर लगाया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news