Thursday, October 23, 2025

एडिलेड में विराट कोहली का भावुक पल, फैंस के लिए अलविदा कहते ही आंसू रुकेंगे नहीं

- Advertisement -

नई दिल्ली: एडिलेड वनडे में भी विराट कोहली जीरो पर आउट हो गए. 4 गेंद खेलने के बाद उनका खाता नहीं खुला. इससे पहले पर्थ में खेले पहले वनडे में 8 गेंदें खेलने के बाद उनका खाता नहीं खुला था. एडिलेड में विराट कोहली के जेवियर बार्टलेट ने LBW किया. जीरो पर आउट होकर विराट कोहली जब पवेलियन लौटने लगे तो उसी दौरान कुछ ऐसा दिखा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. ये वीडियो इमोशनल कर देने वाला है.

विराट कोहली ने फैंस को कहा अलविदा
अब सवाल है कि उस वीडियो में ऐसा है क्या? तो उसमें विराट आउट होकर पवेलियन जाते-जाते फैंस को अलविदा कहते दिख रहे हैं. वीडियो में विराट कोहली अपना सिर झुकाए और दोनों ग्लव्स को हाथों में लेकर उसे दर्शकों की तरफ उठाते दिख रहे हैं. मानों वो उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए ये कहना चाह रहे हों कि अपने संन्यास से पहले एडिलेड में उनकी आखिरी पारी अब खत्म हुई.

एडिलेड वनडे में जीरो पर आउट होकर विराट कोहली जब पवेलियन लौट रहे थे, तो स्टेडियम में मौजूद फैंस उनके लिए खड़े हो गए. विराट ने उसी के बाद अपना रिएक्शन दिया और उनका अभिवादन स्वीकारा.

विराट कोहली का हंटिंग ग्राउंड रहा एडिलेड
एडिलेड को विराट कोहली का हंटिंग ग्राउंड कहा जाता है. और इसकी कहानी इस मैदान से जुड़े उनके आंकड़े भी कहते हैं. विराट कोहली ने एडिलेड में खेले 13 इंटरनेशनल मैचों में 975 रन 60.93 की औसत से बनाए हैं. उन्होंने यहां 5 शतक जड़े हैं. एडिलेड के मैदान पर वनडे में विराट कोहली का औसत 61 का है. उन्होंने एडिलेड ओवल पर खेले 4 वनडे में 2 शतक के साथ 244 रन बनाए हैं.

एडिलेड में भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड वनडे की बात करें तो उसमें सिर्फ विराट कोहली का बल्ला ही नहीं चला है. बल्कि कप्तान शुभमन गिल भी एक बार फिर से सस्ते में निपटे हैं. हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच बड़ी साझेदारी बनती दिखी, जिसमें भारत को मैच में वापसी कराने का काम किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news