Thursday, October 23, 2025

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, अगले चार दिनों तक कई जिलों में बरसात के आसार

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अगले चार दिनों तक हल्‍की-हल्‍की बारिश होने की संभावना है. अभी बस्तर में गर्मी और उमस भरा माहौल बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा यहां तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा.

प्रदेश में 64 प्रतिशत ज्यादा बरसा पानी

इस साल छत्तीसगढ़ में अक्टूबर के महीने में सामान्य से 64 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. आमतौर पर 22 अक्टूबर तक राज्य में औसतन 49.3 मिमी वर्षा होती है, लेकिन इस बार अब तक 80.7 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं अभी और भी बारिश होने की संभावना है.

10-12 दिन देरी से लौटा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक 30 सितंबर तक हुई बारिश को मानसून की बारिश माना जाता है, जबकि इसके बाद की बारिश को ‘पोस्ट मानसून’ यानी मानसून के बाद की बारिश माना जाता है. फिलहाल देश भर से मानसून लौट चुका है. छत्तीसगढ़ में भी आमतौर पर 5 अक्टूबर के आसपास सरगुजा की तरफ से मानसून लौटना शुरू होता है, लेकिन इस बार वापसी में देरी हुई है. इस बार प्रदेश में मानसून सामान्य से करीब 10-12 दिन देरी से लौटा है.

प्रदेशभर में बरसा 1167.4 मिमी पानी

प्रदेश भर में अब तक औसतन 1167.4 मिमी बारिश हुई है. 30 सितंबर तक के आंकड़ों के हिसाब से बेमेतरा जिले में अब तक सामान्य से 50 प्रतिशत कम 524.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, प्रदेश के अन्य जिले जैसे- बस्तर, राजनांदगांव, रायगढ़ में सामान्य वर्षा हुई है, जबकि बलरामपुर में सामान्य से 52% ज्यादा 1520.9 मिमी बारिश हुई है. 

बता दें कि बीते 24 घंटे में बस्तर के दरभा गांव में लगभग 10 मिमी बारिश हुई है. वहीं दुर्ग में सबसे ज्यादा तापमान 33.2 डिग्री और अंबिकापुर में सबसे कम 17 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news