नई दिल्ली: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीत ली. दिल्ली में खेले दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने पहले सेशन में ही मैच जीत लिया. भारत ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया. इससे पहले अहमदाबाद में खेला पहला टेस्ट वेस्टइंडीज ने पारी और 140 रन के अंतर से जीता.
7 विकेट से भारत ने जीता दिल्ली टेस्ट
भारत को दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए 121 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से दूसरी पारी में केएल राहुल ने नाबाद अर्धशतक जड़ा. वहीं यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और शुभमन गिल आउट होने वाले 3 बल्लेबाज रहे.