मुंबई: फिल्म निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है। आज अनीत अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर मोहित ने सोशल मीडिया हैंडल पर अनीत के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही मोहित ने अनीत के लिए जन्मदिन पर एक प्यारा मैसेज भी लिखा है।
मोहित ने दी अनीत का जन्मदिन की बधाई
निर्देशक मोहित सूरी ने आज अनीत को अपना 'स्टार' बताया और उनके लिए प्यार जताया। मोहित ने इंस्टाग्राम पर अनीत की एक मजेदार फोटो पोस्ट की। इसमें वे अनीत के सिर पर किस करते दिख रहे हैं। मोहित ने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक मेरी स्टार @aneetpadda! रास्ता रोशन करने के लिए शुक्रिया… हमेशा प्यार #happybirthdayaneetpadda #allaboutlastnight।'
अनीत पड्डा के बारे में
अनीत मोहित को फिल्म 'सैयारा' से प्रसिद्धि मिली। इस फिल्म में अनीत और अहान पांडे की जोड़ी नजर आई। यह 2004 की कोरियाई फिल्म 'ए मोमेंट टू रिमेंबर' पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन कृष कपूर (अहान पांडे) की है, जो वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) से प्यार करता है। यह फिल्म 18 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से अच्छे रिव्यूज मिले। लोगों ने अहान-अनीत की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की। यह फिल्म 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई।