Tuesday, October 14, 2025

बीजेपी ने जारी की 71 उम्मीदवारों की लिस्ट,डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तारापुर से लड़ेंगे चुनाव, देखिये पूरी लिस्ट यहां

- Advertisement -

Bihar BJP 1st List : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने 101 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की है जिसमें 71 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिये हैं.

 डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को उनके परंपरागत सीट तारापुर और विजय सिन्हा को उनके परंपरागत सीच लखीसराय से टिकट मिला है.

राम कृपाल यादव को दानापुर से टिकट मिला है.

बीजेपी ने पहली सूची में 9 महिला उम्मीदवारों के नाम की भी घोषण की है. इसमें बेतिया से रेणु देवी , परिहार से गायत्री देवी, नरपतगंज से  देवंती यादव और किशनगंज से स्वीटी सिंह,प्राणपुर से निशा सिंह, कोढा से कविता देवी, आरोई से रमा निषाद जैसी उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

प्रमोद कुमार सिन्हा  को रक्सौल से , श्यामबाबू प्रसाद यादव को पिपरा से और नीतीश मिश्रा को झंझारपुर से टिकट मिला है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news