Bihar BJP 1st List : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने 101 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की है जिसमें 71 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिये हैं.
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए चयनित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं।#आएगी_NDA pic.twitter.com/vENiqKpx1w
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 14, 2025
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को उनके परंपरागत सीट तारापुर और विजय सिन्हा को उनके परंपरागत सीच लखीसराय से टिकट मिला है.
राम कृपाल यादव को दानापुर से टिकट मिला है.
बीजेपी ने पहली सूची में 9 महिला उम्मीदवारों के नाम की भी घोषण की है. इसमें बेतिया से रेणु देवी , परिहार से गायत्री देवी, नरपतगंज से देवंती यादव और किशनगंज से स्वीटी सिंह,प्राणपुर से निशा सिंह, कोढा से कविता देवी, आरोई से रमा निषाद जैसी उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
प्रमोद कुमार सिन्हा को रक्सौल से , श्यामबाबू प्रसाद यादव को पिपरा से और नीतीश मिश्रा को झंझारपुर से टिकट मिला है.