सनातन धर्म में दीपावली के पर्व को लेकर बेसब्री से इंतजार भी रहता है. दीपावली के दिन लोग अपने घरों में दीप जलाकर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करते हैं. तो इस दिन रात्रि में माता लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए कुछ लोग उपाय भी करते हैं. कहा जाता है कि दीपावली के दिन किया गया उपाय पूरे साल बरकत देता है .ऐसी स्थिति में दीपावली की मध्य रात्रि अगर आप ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताए गए कुछ खास उपाय करते हैं, तो ऐसा करने से धन की देवी माता लक्ष्मी पूरे साल प्रसन्न रहेगी और आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिलेगी तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं.
दरअसल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दीपावली के दिन अगर आप नारियल से जुड़े कुछ खास उपाय करते हैं, तो ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. दीपावली की रात्रि में जटा वाले नारियल से उपाय करने से धन की देवी माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और पूरे साल धन की कोई कमी नहीं होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष दीपावली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस दिन लक्ष्मी गणेश की प्रसन्नता के लिए नारियल से जुड़े उपाय करने चाहिए तो अयोध्या के ज्योतिषी से जानते हैं सब कुछ.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम ने बताया कि दीपावली में जहां तमाम सनातन धर्म को मानने वाले लोग माता लक्ष्मी की अनुकूलता और प्रसन्नता के लिए अनेक प्रकार के उपाय करते हैं. वहीं इस दिन एक छोटा सा उपाय जरूर करना चाहिए. अगर यह उपाय कर लिया तो पूरे वर्ष धन स्वरूप का आगमन होता रहेगा. दीपावली से एक दिन पहले हवन में रखने वाला जटा नारियल लेकर आएं.
दीपावली के दिन ब्रह्म मुहूर्त में जब बिस्तर से उठें और आंख खोले बिना किसी से कुछ कहे अपने घर के समीप सरोवर तालाब अथवा नदी में उस नारियल को चुपचाप लेकर जाना चाहिए. एक कोने में दबाकर पानी में रखना चाहिए और नारियल को रखते समय प्रार्थना करें कि माता लक्ष्मी के साथ आपको लेने आएंगे. ऐसी प्रार्थना सरोवर तालाब के पास करनी चाहिए .
दीपावली के दिन सूर्यास्त के समय एक लाल कपड़ा लेना चाहिए. फिर उसी जगह पर जाना चाहिए. जहां आपने नारियल को रखा था इस नारियल को सरोवर तालाब अथवा नदी से निकालकर लाल कपड़े में रखना चाहिए. पवित्र नदियों से उस नारियल को स्नान कराना चाहिए. तिलक लगाएं फिर धूप दीप से आरती कर विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करनी चाहिए. उसके बाद प्रातः काल उस नारियल को धन वाले स्थान पर रखना चाहिए.
इस बात का ध्यान रहे कि नारियल ले जाते समय और लाते समय किसी से वार्ता ना करें. ऐसा करने से पूरे वर्ष धन आगमन में वृद्धि होती रहेगी आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिलेगी.