Tuesday, October 14, 2025

एनडीए से नाराज ओमप्रकाश राजभर 153 सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव,50 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

- Advertisement -

Om Prakash Rajbhar : बिहार में एनडीए में सीट बंटबारे के बाद जहां चिराग पासवान और जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा बाग-बाग हो गये हैं, वहीं एक एक सहयोगी बेहद नाराज हैं और अब एनडीए को टक्कर देने के लिए अकेले अपने  उम्मीदवार मैदान में उतारने जा रहे हैं.

Om Prakash Rajbhar की पार्टी SBSP 153 सीटों पर लड़ेगी चुनाव 

जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश कैबिनेट में मंत्री ओम प्रकाश राजभर की.सुहेलदेव भारतीय समाजपार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. राजभर ने ये फैसला बिहार में NDA  में उन्हें एक भी सीट ना मिलने के बाद लिया है.

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए राजभर ने बीजेपी पर उनके साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया.राजभर ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने उनसे वादा किया था कि उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में सीटें मिलेंगी लेकिन ऐन मौके पर वादे से मुकर गये. राजभर का आरोप है कि उपचुनावों मे साथ देने के लिए बीजेपी के बिहार प्रदेश इंचार्ज से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक ने उनसे मदद की गुहार लगाई थी और बदले में बिहार चुनाव में सीटें देने के वादा किया था. राजभर का दावा है कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की थी.

‘एनडीए 4-5 सीटें भी दे दे तो गठबंधन में लड़ सकते हैं चुनाव’ 

राजभर ने कहा है कि SBSP बिहार की 153 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.  ऱाजभर ने ये भी कहा कि अगर NDA उन्हें  4-5 सीटें भी दे दे तो वो गठबंधन में रहकर लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन फिलहाल अलग मोर्चा बनाकर या अकेले मैदान में उतरेंगे.

एनडीए में किसे मिली कितनी सीटें ?

बिहार NDA ने रविवार को अपने सोहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे का ऐलान किया, जिसमें BJP और JDU को 101-101 सीटें, LJP (रामविलास) को 29, हम पार्टी को 6 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6 सीटें दी हैं.SBSP को कोई हिस्सा नहीं मिला, जिससे राजभर नाराज हो गए.

SBSP ने जारी किया 50 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

एनडीए में सीटों की घोषणा के बाद ओम प्रकाश राजभर के बेटे और SBSP के महासचिव अरविंद राजभर ने पटना में 50 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. आपको बता दें कि बिहार में SBSP 38 में से 32 जिलों में सक्रिय है और दावा कि 156 से अधिक सीटों पर उनकी पार्टी का  प्रभाव है. SBSP क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन की कोशिश भी करेगी. राजभर ने बिहार की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए सत्ता में आने पर योगी मॉडल लागू करने की भी बात कही.

ओम प्रकाश राजभर अभी उत्तर प्रदेश सरकार में शामिल हैं और धीरे-धीरे दूसरे राज्यों में भी अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं.राजभर 2023 से ही बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में हैं. 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होने NDA से 29-30 सीटों की मांग की थी लेकिन जब सीटों का बंटवारा हुआ तो उन्हें एक भी सीट नहीं मिला. दरअसल राजभर ने एनडीए में शामिल होने के लिए पहले नीतीश कुमार से भी बात की थी लेकिन उन्हें NDA में एंट्री नहीं मिली.

क्या राजभर के कारण लग सकता है एनडीए को झटका ?

पिछड़ी जाति से आने वाले ओम प्रकाश राजभर का इश तरह से NDA के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करना एक झटका हो सकता है.राजभर के मैदान में उतर जाने से चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के वोट बैंक माने जाने वाले अति पिछड़ा वर्ग के वोट बिखर सकते हैं. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि इससे पूर्वांचल-प्रभावित सीटों पर गणित बदल भी सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news