Tejashwi Yadav IRCTC : आईआरसीटीसी घोटाला मामले में तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई अदालत ने आरोप आज तय कर दिए है. कोर्ट ने कहा कि ये धोखाधड़ी और साजिश का मामला है, पद का दुरुपयोग किया गया. इसलिए अब इस मामले में लालू यादव,राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ केज चलेगी. कोर्ट के आदेश के बाद अब इस पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है.
#WATCH | Delhi: On Delhi’s Rouse Avenue Court framing charges against Lalu Prasad Yadav and others in the IRCTC hotels corruption case, RJD leader Tejashwi Yadav says, “… We will fight this case. We have been saying this from the beginning that since the elections are coming,… pic.twitter.com/ZaocN1JnBl
— ANI (@ANI) October 13, 2025
IRCTC Tejashwi Yadav : तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जब चुनाव है तो इस तरह की चीजें सामने आयेंगी, लेकिन वो खुद और उनका परिवार अदालत का सम्मान करते है, इसलिए जैसे वो इस मामले में अब तक लड़ते रहे हैं, उसी तरह से आगे भी उनकी कानूनी लड़ाई चलती रहेगी.
तेजस्वी यादव ने इस कानूनी लड़ाई को तूफान की संज्ञा देते हुए कहा कि “तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है. हमने संघर्ष के पथ को चुना है. हम अच्छे मुसाफिर भी बनेंगे और मंजिल तक भी पहुंचेंगे.”
‘बिहार की जनता जानती है कि क्या हो रहा है ?- तेजस्वी यादव
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप तय होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पर ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं हैं. बिहार की जनता जानती है कि क्या हो रहा है . बिहार की जनता समझदार है.तेजस्वी ने कहा कि ये मामला पूरी तरह से केवल राजनीतिक है.तेजस्वी ने अपने पिता लालू यादव के कार्यकाल का बेरे में कहा कि जिस व्यक्ति (लालू प्रसाद यादव) ने 90 हजार करोड़ का मुनाफा रेलवे को दिया, हर हाल के बजट में रेलवे का किराया कम करया , सुविधाएं बढ़वाई ऐतिहासिक रेल मंत्री के रूप में जाने गए.
तेजस्वी ने हार्वर्ड यीनिवर्सटसिटी के छात्रों की बात करते हुए कहा कहा कि हार्वर्ड से छात्र उनसे मुनाफे का सिद्धांत पढ़ने आये, जिनको मैनेजमैंट गुरु के नाम से जाना गया. केस के बारे में बिहार के लोग और देश के लोग जानते हैं कि सच्चाई क्या है.
जब तक सांस रहेगी लड़ते रहैंगे- तेजस्वी यादव
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक बीजेपी रहेगी और मेरी उम्र रहेगी, हम उसके खिलाफ लड़ते रहेंगे.
ये भी पढ़ें:- land-for-job case: लालू परिवार पर चलेगा भ्रष्टाचार का मुकदमा, कोर्ट ने सभी आरोपियों पर…
महागठबंधन में सीटों का फार्मूला कब होगा तय ?
बिहार चुनाव के लेकर एनडीए ने तो सीटों के बंटबारे को कर ऐलान कर दिया है लेकिन महागठबंधन में अभी भी पेंच फंसा हुआ है. खुद कांग्रेस और राजद के बीच तालमेल नहीं हो पाया है. ऐसे में पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि क्या आज महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला फाइल हो जाएगा? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हां, उम्मीद है.