मधुबनी(Madhubani):अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ बिहार में समाधान यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार सीधे जनता से साथ इंटरेक्ट कर रहे हैं.मधुबनी में यात्रा के दौरान बेनीपट्टी बसैठ गांव के लोगों ने सीएम को अपने सामने देख कर दिल का हाल सुना दिया.गांव के ही एक बुजुर्ग राजेंद्र कामत ने सीएम नीतीश कुमार को बताया कि सरकारी योजनाओं की हकीकत क्या है.अधिकारी किस तरह से उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. किसी भी काम के लिए महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं.
ग्रामीणों का आरोप किसी योजना का लाभ नहीं मिलता
ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने इन उनके लिए वृद्धा पेंशन, कन्या विवाह योजना जैसी कई योजनाएं चला रखी हैं लेकिन किसी का लाभ उन्हें नहीं मिलता है. सीएम नीतीश कुमार ने तत्काल अधिकारियों को ये देखने के लिए कहा कि आखिर उन्हें योजनाओं का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है.ग्रीमीणों ने बताया कि 2013 से योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन किया है लेकिन लगभग 10 दस साल बाद भी उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है.अधिकारी उनकी आवाज नहीं सुनते हैं.
5 जनवरी से शुरू समाधान यात्रा 29 जनवरी तक चलेगी
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में सीधे जनता से संवाद स्थापित करने के लिए 5 जनवरी से समाधान यात्रा की शुरुआत की है. ये यात्रा 29 जनवरी तक चलेगी. समाधान यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार पहले चरण में 18 जिलों को कवर कर रहे है. सीएम नीतीश जिस जिस जिले में जा रहे हैं, लगातार उन्हें इसी तरह की शिकायत का सामना करना पड़ रहा है. लोग लगातार अधिकारियों के दुर्व्यहार की शिकायतें कर रहे हैं. समाधान यात्रा के दौरान सीएम जनता से संवाद करने के साथ साथ समीक्षा बैठकें भी कर रहे हैं ताकि असली वस्तु स्थिति का अंदाजा लग सके. यात्रा शुरु करने से पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि वो कोई रैली या जनसभा नहीं करेंगे.
मधुबनी में समाधान यात्रा के दौरान CM नीतीश के सामने बेनीपट्टी बसैठ गांव के बुजुर्ग राजेंद्र कामत ने सरकारी योजनाओं की हकीकत व अधिकारियों की पोल खोल दी. #Bihar @NitishKumar pic.twitter.com/gpe3CL31Ij
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 11, 2023