Thursday, January 29, 2026

नीतीश कुमार को सीमांचल में बड़ा झटका,संतोष कुशवाहा राजद में शामिल,जेडीयू के मौजूदा एमपी का बेटे ने भी राजद ज्वाइन किया

Santosh Kushwaha RJD : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार को सीमांचल से बड़ा झटका लगा है. पिछड़ी जाति से आने वाले पूर्व पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और राजद का दामन थाम लिया है.शुक्रवार को पटना में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में संतोष कुशवाहा राजद में शामिल हो गये हैं.

Santosh Kushwaha के साथ जेडीयू सांसद का बेटा राजद में शामिल

इसी दौरान एक और दिलचस्प मामला सामने आया जब बांका से मौजूदा जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश रंजन और जहानाबाद के पूर्व जेडीयू सांसद जगदीश शर्मा के बेटे राहुल शर्मा  भी राजद में शामिल हो गए. मतलब ये  है कि पिता भले ही नीतीश कुमार की पार्टी में हों लेकिन बेटा तेजस्वी यादव की लालटेन लेकर मैदान में उतरने वाला है.

जिन्होने पार्टी को सींचा उन्हें ही इज्जत नहीं – तेजस्वी यादव

जेडीयू से आये नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने जेडीयू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की सरकार को नीतीश कुमार नहीं बल्कि दिल्ली में बैठे बीजेपी के बड़े नेता चला रहे हैं. यहां तक कि जिन लोगों ने जनता दल यूनाटेड को अपना खून-पसीना देकर सींचा, अब उन्हीं लोगों को पार्टी में इज्जत नहीं मिल रही है.

‘भाजपा खत्म कर रही है जनता दल यूनाइटेड”  

प्रसे काँफ्रेस के दौरान तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष और खास कर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘भाजपा जदयू को खत्म करने का काम कर रही है. पिछली बार जब उनको इस बात का आभास हुआ था तब वो हमारे साथ आए थे,हम लोगों ने मिलजुल कर कुछ दिनों तक सरकार चलाई लेकिन अब हमारे चाचा को हाईजैक कर लिया गया है.’

संतोष कुशवाहा का राजनीतिक परिचय

जदयू में रहे संतोष कुशवाहा पूर्णिया के पूर्व सांसद रह चुके हैं.2024 के लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव ने उन्हें हरा दिया.इससे पहले वो पहले वो भाजपा में थे.2013 में भाजपा छोड़कर  जदयू में शामिल हुए थे और जेडीयू के टिकट पर दो बार पूर्णिया से चुनाव जीतकर सांसद बने. संतोष कुशवाहा का सीमांचल में अच्छा प्रभाव माना जाता है.माना जा रहा है कि इस बार वो मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं.

Latest news

Related news