नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी के अपार्टमेंट में एक हादसा हो गया। रोहिणी सेक्टर-28 स्थित बागबान अपार्टमेंट में रविवार देर शाम एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।अपार्टमेंट के सेंटर पार्क में बने वॉटर स्टोरेज टैंक की छत अचानक टूटकर गिर गई, जिससे वहां खेल रहे तीन बच्चे घायल हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में बच्चों को अधिक चोट नहीं आई।
इसलिए है लोगों में नाराजगी
जानकारी के मुताबिक, दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिन्हें बाद में अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इस घटना को लेकर लोगों में नाराजगी है, उनका कहना है कि इस लापरवाही को लेकर सिविक एजेंसियां अभी भी संज्ञान लेने को तैयार नहीं। निवासियों के अनुसार, यह टैंक बागवानी और फायर सेफ्टी के उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन लंबे समय से इसका रखरखाव नहीं किया गया। पार्क में बच्चे खेलते हुए अक्सर टैंक की छत पर चढ़ जाते थे।
जर्जर हालत में थी टैंक की छत
रविवार शाम अचानक छत टूटने से यह हादसा हो गया। स्थानीय निवासी चंद्र मोहन आर्य ने बताया कि टैंक की छत पहले से ही जर्जर हालत में थी। इसकी जानकारी पहले भी डीडीए और अन्य संबंधित विभागों को दी गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों का आरोप है कि सिविक एजेंसियां इस गंभीर लापरवाही पर अब तक कोई संज्ञान नहीं ले रही है। छत टूटकर गिरने के कारण तीन बच्चे चोटिल हो गए थे। हालांकि समय रहते बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया था, नहीं तो यह एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।