नई दिल्ली: नवंबर के आखिरी हफ्ते से एशेज सीरीज का बिगुल बज जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली क्रिकेट की इस सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए खबर कुछ अच्छी नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि उस पर उसके कप्तान को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसी खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस एशेज सीरीज के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं. बैक इंजरी से जूझ रहे कमिंस के एशेज सीरीज के आगाज तक पूरी तरह से ठीक होने में अभी सस्पेंस है.
एशेज सीरीज से बाहर होंगे पैट कमिंस!
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कमिंस का अभी भी रिहैब चल रहा है. ताजा स्कैन में उनकी चोट में कुछ सुधार दिखा है. लेकिन, वो सुधार अभी इतना नहीं हुआ है कि वो सीधे बॉलिंग करने लग जाएं. अगले महीने से एशेज की शुरुआत है और उससे पहले कमिंस की चोट पर आई अपडेट ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से अच्छी नहीं है.
सूत्रों की मानें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी में अभी दिसंबर तक का समय लग सकता है. अगर इतना समय लगता है तो कमिंस सिर्फ एशेज के पहले टेस्ट से ही नहीं बल्कि सीरीज में आगे कुछ और टेस्ट भी नहीं खेल सकते हैं.
कब से है एशेज सीरीज?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के बीच एशेज सीरीज का आगाज 21 नवंबर से हो रहा है. पहला टेस्ट 21 नवंबर से 25 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 जनवरी से 8 जनवरी 2026 के बीच सिडनी में खेला जाएगा.
स्टीव स्मिथ कर सकते हैं कप्तानी
एशेज सीरीज से पैट कमिंस अगर बाहर रहते हैं तो उनकी जगह स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते दिख सकते हैं. स्मिथ कप्तानी के लिए ऑटोमैटिक चॉइश होंगे, जिनके पास 40 टेस्ट का अनुभव है. कमिंस के ना होने ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी में भी उनका विकल्प तलाशना होगा. सवाल रहेगा कि स्टार्क और हेजलवुड के साथ कमिंस की जगह लेगा कौन? इस बड़े सवाल का जवाब स्कॉट बोलैंड के तौर पर हो सकता है.