Mahagathbandhan Seat Sharing : बिहार में चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद अब महागठबंधन में सीटों के बंटबारे को लेकर हलचल बनी हुई है. उम्मीद की जा रही थी कि आज यानी मंगलवार को महागठबंधन यानी राजद, कांग्रेस , लेफ्ट और वीआइपी के बीच सीटों के तालमेल को लेकर फैसला हो जायेगा लेकिन लगता है अभी इसमें थोड़ा समय है. विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन ने सीटों को लेकर तालमेल अंदर ही अंदर तय हो चुका है लेकिन इसकी घोषणा बुधवार की शाम को होगी.
Mahagathbandhan Seat Sharing : बुधवार को होगी घोषणा
मुकेश सहनी ने समचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि बुधवार क शाम को हम लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सभी को इसकी जानकारी दे दी जायेगी कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं हैं, कौन मुख्यमंत्री का चेहरा होगा और कौन उप मुख्यमंत्री का चेहरा , इन सब चीजों के बारे में जानकारी साझा की जायेगी. इससे पहले मुकेश सहनी ने दशहरे पर सीटों के बंटवारे को लेकर ऐलान की बात कही थी.
मेरे जख्म हरे हैं – मुकेश सहनी
वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने कहा कि उनका संकल्प भाजपा को हराना है. सहनी ने कहा कि जब साढ़े 3 साल पहले भाजपा ने मेरे विधायकों को खरीदकर हमें सरकार से बेदखल किया था, तब से ही हमारा संकल्प भाजपा को हराना और सरकार से बाहर करना है . हम चुनाव के लिए सालों से तैयारियां कर रहे हैं.इस बार महागठबंधन में मजबूत सहयोगी के रुप में मजबूती से मैदान में उतरेंगे और बिहार से बीजेपी को बेदखल करेंगे. सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार कभी बिहार में एक फैक्टर होते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि बीते दस साल में उनका वो फैक्टर खत्म हो गया है. 2015 में उन्होंने लालू यादव के साथ मिलकर सरकार बनाई और सीएम बने, फिर 2020 में मात्र 43 सीटें जीतने के बावजूद भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली और मुख्यमंत्री बन गये,लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.
महागठबंधन के सभी दल कमर कस कर तैयार
महागठबंधन में चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही लगभग सारी बीते तय हो चुकी हैं. बीते रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर महागठबंधन की बैठक हुई, जो करीब 5 घंटे चली. इस बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हुए.बैठक के बाद ही आरजेडी के विधायक आलोक मेहता ने बताया था कि सीट बंटवारा फाइनल हो गया है.एक दो दिन में ऐलान कर दिया जायेगा.
VIDEO | On challenges and expectations after announcement of election dates in Bihar, Vikassheel Insaan Party (VIP) president Mukesh Sahni (@sonofmallah) says, “I had been waiting for this moment for three and a half years, and that time has finally arrived. Three and a half… pic.twitter.com/jgmV75l7xk
— Press Trust of India (@PTI_News) October 7, 2025