Tuesday, October 7, 2025

दिल्ली-एनसीआर में ठंडी सुबह, बारिश ने बदल दी हवा की दिशा; मौसम विभाग ने दी चेतावनी

- Advertisement -

दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। एनसीआर और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार देर रात हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की।

दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, आजादपुर, पीतमपुरा और मुंडका में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली की संभावना है। इन क्षेत्रों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

वहीं, पूरी दिल्ली जैसे पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, बहादुरगढ़, गुरुग्राम में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में मध्यम गरज और बिजली के साथ 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। 

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यक तैयारी करने की सलाह दी है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित होने की संभावना है। अधिक जानकारी के लिए मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।

चक्रवात शक्ति मचा रहा उथल-पुथल
मानसून के बाद अरब सागर में उठा सीजन का पहला चक्रवात शक्ति समुद्र में उथल-पुथल मचा रहा है। समुद्र को मथ रहे इस चक्रवात में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जो और तेज हो सकती हैं। यह ओमान और पाकिस्तान को ओर बढ़ रहा है और इसके भारत के तट से टकराने की संभावना कम है। इसके बावजूद इसके प्रभाव से महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तरी बंगाल के जिलों में रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पश्चिमी झारखंड और दक्षिण बिहार, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास के इलाकों में निम्न दाब क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव से पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कूच बिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में सोमवार सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है और रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, दक्षिण बंगाल के मुर्शिदाबाद, बीरभूम और नादिया जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान है। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news