छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रविवार शाम को रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां चिल्फी थाना क्षेत्र में हाइवे पर अकलघरिया गांव के पास एक ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने हुई जोरदार भिडंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना पर पहुंची चिल्फी थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि मृतक और घायल सभी कोलकाता निवासी शिक्षक और उनके परिजन हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया पुलिस ने बताया- ये लोग पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान घूमने के बाद कोलकाता जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए बिलासपुर जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया.
बोलेरो कार में सवार थे 10 लोग
जानकारी के अनुसार, बोलेरो को वाहन सतना से किराये पर ली गई थी. बताया जा रहा है कि बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे. इस दौरान जब बोलेरो रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर अकलघरिया के पास पहुंची. इस दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने की घायलों की मदद
जैसे ही यह हादसा हुआ, मौके पर आस-पास के लोग मदद के लिए पहुंचे. उन्होंने घायलों को क्षतिग्रस्त बोलेरो से बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी. चिल्फी थाना पुलिस और डॉयल 112 टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को ग्रामीणों की मदद से बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने 1 को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 की उपचार के दौरान मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल अन्य पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद कवर्धा जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मृतकों में तीन महिलाएं, एक बच्ची और एक पुरुष शामिल है. वहीं, पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर इस हादसे के पीछे गलती किसकी थी?