Tuesday, October 7, 2025

फ्लाइट में यात्रा कर थे केंद्रीय मंत्री शिवराज, पायलट बन सांसद रुडी ने उड़ाया विमान

- Advertisement -

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पटना-दिल्ली हवाई यात्रा अनोखी रही। उन्होंने बताया कि पटना से दिल्ली की इस फ्लाइट को छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी उड़ा रहे थे। शिवराज ने अपनी पोस्ट में बताया कि सांसद रूडी ने पायलट की सीट से रोचक अंदाज में और सरल भाषा में यात्रियों के साथ यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी शेयर की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांसद राजीव रुडी ने यात्रा की शुरुआत में कहा कि आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमा रखा है। कल से लगातार बारिश हो रही है। बादलों के बीच हल्की बारिश के साथ हम दिल्ली की यात्रा शुरू कर रहे हैं। रास्ते में हम बनारस के ऊपर से गुजरेंगे। बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देगा। गंगा और यमुना नदी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली पहुंचेंगे। अगर बादल न रहे, तो नोएडा की हाई-राइज बिल्डिंग्स की रोशनी भी हमें देखने को मिल सकती है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने आगे लिखा- राजीव रुडी का हर छोटी-बड़ी जानकारी साझा करने का अंदाज बहुत ही निराला था। यात्रा के आखिर में जब उन्होंने सुखद और सफल उड़ान के लिए यात्रियों से ताली बजाने का अनुरोध किया, तो उसमें एक खास आत्मीयता झलक रही थी। उन्होंने इस अनुभव को अद्भुत और अभूतपूर्व बताया। शिवराज ने अपनी ही पार्टी के सांसद और पायलट राजीव रुडी की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे लोग विरले ही होते हैं, जो इतनी व्यस्तताओं के बीच भी अपने हुनर के लिए समय निकालते हैं। जमीन से जुड़े रहना इसको ही कहते हैं। शिवराज ने इस यादगार यात्रा के लिए सांसद और पायलट राजीव प्रताप रूडी के प्रति आभार जताया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news