Thursday, January 29, 2026

प्रधानमंत्री मोदी का बिहार के विपक्ष पर वार, कहा– ‘झांसे में ना आयें,जननायक का तमगा चुराने में लगे हैं लोग ‘

Bihar PM Modi Attacked Opposition :  प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को बिहार के युवाओं के लिए 62000 करोड़ की योजनाओं को लांच किया, इसके जरिये बिहार को युवाओं को मध्यम दर्ज के रोजगार के लिए तैयार किया जायेगा. पीएम ने 60,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पूरे बिहार में आईटीआई कॉलेज का ऐलान किया. आइटीआई कॉलेजों के माध्यम से केंद्र सरकार बिहार के युवाओं को बिहार में ही कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करेगी. ये कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें पीएम मोदी बिहार के युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संबोधित किया.  पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन (पीएम-सेतु) की शुरुआत की.

Bihar PM Modi : पीएम मोदी का विपक्ष पर वार

बिहार के युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने लालू-राबड़ी शासन काल की याद दिलाते हुए कहा कि इस पीढी को तो शायद अंदाज़ा नहीं होगा कि ढाई दशक पहले बिहार की शिक्षा व्यवस्था कितनी जर्जर थी. न तो ईमानदारी से स्कूल खुलते थे और न ही भर्तियाँ होती थीं.

 ऐसे हुई पलायन की शुरुआत-  पीएम मोदी 

पलायन की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कौन सा माता-पिता नहीं चाहेगा कि उसका बच्चा यहाँ पढ़े और आगे बढ़े? लेकिन मजबूरी में लाखों बच्चे बिहार छोड़कर वाराणसी, दिल्ली और मुंबई जाने को मजबूर हुए. यहीं से पलायन की असली शुरुआत हुई…

‘एनडीए सरकार मे ही सुधरी बिहार की हालत’

पीएम मोदी ने कहा कि सौभाग्य से बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को सरकार की ज़िम्मेदारी सौंपी और हम सब इस बात के गवाह हैं कि कैसे एनडीए की पूरी टीम ने मिलकर बिगड़ी हुई व्यवस्था को पटरी पर लाया.मुझे खुशी है कि आज के कौशल दीक्षांत समारोह में बिहार को एक नए कौशल विश्वविद्यालय की सौगात मिली है. नीतीश कुमार की सरकार ने इस विश्वविद्यालय का नाम भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा है.

बिना नाम लिये राहुल गांधी-तेजस्वी यादव पर हमला

युवाओं को संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिये तेजस्वी यादव को निशाना बनाया. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर ही हैं. इसलिए उनके नाम पर  कौशल विश्वविद्यालय बना. पीएम ने कहा कि  “कर्पूरी ठाकुर को सोशल मीडिया ट्रोल्स ने ‘जन नायक’ नहीं बनाया था. उन्हें बिहार के लोगों ने ‘जन नायक’ बनाया था और उन्होंने ऐसा उनके जीवन को देखने के बाद किया था. मैं बिहार के लोगों से सतर्क रहने का आग्रह करता हूं. आजकल लोग ‘जननायक’ की इस उपाधि को भी चुराने की कोशिश कर रहे हैं.इसलिए मैं बिहार के लोगों से सतर्क रहने का आग्रह करता हूं ताकि कर्पूरी ठाकुर को लोगों द्वारा दिया गया यह सम्मान न चुराया जाए… पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं के ये विश्वास दिलाने का प्रयास किया कि एनडीए की डबल इंजन सरकार लगातार बिहार के शैक्षणिक संस्थानों के आधुनिकीकरण में लगी हुई है.

Latest news

Related news