Friday, October 3, 2025

RSS से जुड़े तमाम सवालों का जवाब मिलेगा निखिल नंदा की फिल्म ‘आख़िरी सवाल’ में, रिलीज डेट हो गई तय

- Advertisement -

मनोरंजन डेस्क : भारत के सबसे प्रभावशाली और चर्चित संगठनों में से एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शताब्दी वर्षगांठ पर उसके सफ़र और रहस्यों से पर्दा उठाने के उद्देश्य से मशहूर फ़िल्मकार निखिल नंदा ने अपनी नई फिल्म “आख़िरी सवाल” Aakhri Sawaal की घोषणा की है। यह फिल्म उनके बैनर Nikhil Nanda Motion Pictures के तहत बनाई जा रही है और हिंदी फीचर फ़िल्म के रूप में आरएसएस की 100 वर्षों की यात्रा को बड़े पर्दे पर उतारेगी।

Aakhri Sawaal आरएसएस पर बन रही फिल्म

1925 में स्थापित हुआ आरएसएस, शुरू में व्यक्तिगत चरित्र निर्माण पर केंद्रित एक जमीनी आंदोलन था, जो धीरे-धीरे राष्ट्र निर्माण, सामाजिक सेवा और आपदा प्रबंधन में भी अग्रणी शक्ति बन गया। 1948, 1975 और 1992 में लगे प्रतिबंधों के बावजूद संगठन और मज़बूत होकर उभरा और आज इसकी शाखाएँ न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सक्रिय हैं। स्कूलों, पुलों का निर्माण, आपदा राहत कार्यों और सामाजिक सेवा में इसकी भूमिका को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन इसे लेकर विवाद हमेशा बना रहा। आलोचकों ने इसे कभी “आतंकी संगठन” तो कभी “राष्ट्र की आत्मा का स्तंभ” कहा है। वहीं इसके समर्थक इसे निस्वार्थ सेवा और अनुशासन का प्रतीक मानते हैं।

आरएसएस आखिर है क्या?

“आख़िरी सवाल” इन तमाम सवालों को सामने लाती है – आरएसएस वास्तव में है क्या? कठिनाइयों के बावजूद यह कैसे बढ़ता रहा? संस्कृति की रक्षा और आधुनिक राष्ट्र निर्माण के बीच संतुलन कैसे साधा गया? फिल्म का निर्देशन अभिजीत मोहन वरंग कर रहे हैं, लेखन उत्कर्ष नैथानी का है, जबकि निर्माण निखिल नंदा और उज्ज्वल आनंद कर रहे हैं। फ़िल्म में दीपक सिंह सह-निर्माता होंगे। इसमें हाई-ड्रामा, दुर्लभ आर्काइव फ़ुटेज और व्यक्तिगत गवाहियाँ शामिल होंगी जो संगठन के मानवीय पहलू को दर्शाएंगी।

Aakhri Sawaal –  आरएसएस से जुड़े हर सवाल का जवाब

निखिल नंदा ने कहा – “यह फिल्म केवल एक कहानी नहीं है, बल्कि हर उस ‘आख़िरी सवाल’ का जवाब है, जो आरएसएस को लेकर हर बहस में उठता है। नागपुर की गलियों से लेकर प्रवासी भारतीयों तक, हमने संघ की जीवंतता, साहस और सांस्कृतिक आत्मा को सिनेमा में कैद किया है।”

अप्रैल 2026 में होगी रिलीज

अप्रैल 2026 में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली यह फिल्म न सिर्फ़ दर्शकों को बांधेगी बल्कि क्लासरूम, ड्रॉइंग रूम और राजनीतिक मंचों पर भी चर्चा का विषय बनेगी। इसमें आरएसएस की शाखाओं, राहत मिशनों और ऐतिहासिक पलों को अद्भुत विज़ुअल्स के साथ दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग इस महीने भारत के कई प्रमुख स्थानों पर शुरू हो रही है और इसका विश्व प्रीमियर 2026 की शुरुआत में होने की योजना है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news