नई दिल्ली: अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में जिस तरह से वेस्टइंडीज के ओपनर्स ने हथियार डाले हैं, उसे देखकर लगता नहीं वो भारतीय टीम का बाल भी बांका कर सकती है. भारत के खिलाफ सीरीज में वेस्टइंडीज ने नई ओपनिंग जोड़ी को मैदान पर उतारा. उनके लिए ओपन करने वालों में एक वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल भी रहे, जिन्हें पूरे 21 महीने बाद टीम में मौका मिला था. मगर अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में उनका खेल देखकर लगता है उन्होंने वो मौका लपकने के बजाए बर्बाद कर दिया.
चंद्रपॉल के बेटे को सिराज ने बनाया शिकार
वेस्टइंडीज के लिए भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में तेजनारायण चंद्रपॉल और जॉन कैंपबेल ने ओपनिंग की. मगर ये नई ओपनिंग जोड़ी सिर्फ 12 रन ही स्कोर बोर्ड में जोड़ सकी. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चंद्रपॉल के बेटे का विकेट लेकर इस ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा. भारत के खिलाफ सीरीज से तेजनारायण चंद्रपॉल ने 21 महीने बाद वेस्टइंडीज की टीम में वापसी की है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिले मौके को भुनाने के बजाए, उन्होंने कैसे बर्बाद किया, जरा वो जानिए.
कैंपबेल के साथ ओपनिंग करने उतरे तेजनारायण चंद्रपॉल ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 11 गेंदों का सामना किया, मगर उस पर उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकले. वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
बुमराह ने लिया कैंपबेल का विकेट
12 रन पर तेजनारायण चंद्रपॉल का विकेट गिरा. अब बारी बुमराह की थी, जिन्होंने 20 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज के दूसरे ओपनर जॉन कैंपबेल को भी पवेलियन की राह पकड़ा दी. कैंपबेल का खाता तो खुला मगर वो दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. उन्होंने बस 8 रन बनाए.
सिराज ने किंग और अथानेज को भी किया आउट
ओपनर्स को पवेलियन लौटाकर भी बुमराह-सिराज नहीं रूके. सिराज तो उसके बाद गेंद से और ज्यादा आग उगलने लगे. उन्होंने अपना अगला शिकार ब्रेंडन किंग को बनाया, जो सिर्फ 13 रन ही बना सके. सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद सिराज ने अथानेज को अपना अगला शिकार बनाया. 12 रन के निजी स्कोर पर सिराज ने अथानेज को स्लिप में खड़े राहुल के हाथों कैच कराया.
42 रन पर टॉप के 4 बल्लेबाज ढेर
बुमराह-सिराज ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में ही वेस्टइंडीज की पहली पारी का बुरा हाल कर दिया. उन्होंने उनके टॉप ऑर्डर के सारे बल्लेबाजों को सिर्फ 42 रन पर पवेलियन की राह पकड़ा. अब ऐसे बिगड़े आगाज के बाद वेस्टइंडीज की टीम खुद को कैसे संभालती है, देखने वाली बात होगी.