Thursday, October 2, 2025

रिकॉर्ड-ब्रेकर वैभव सूर्यवंशी, छक्कों की बरसात से भारत ने पहला टेस्ट जीता

- Advertisement -

नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जब चलता है तो कैसे टीम जीतती है, उसका शानदार नमूना ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर देखने को मिला है. भारत की अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेले अपने पहले टेस्ट को जीत लिया है. उसने ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम को पारी और 58 रन से बड़े अंतर से हराया. भारत की इस जीत में वैभव सूर्यवंशी सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे, जिन्होंने यूथ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के के भारतीय रिकॉर्ड को ही नहीं बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ा है.

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, भारत ने बनाए 428 रन
ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले मल्टी डे मैच में ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम ने भारत की अंडर 19 टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 243 रन बनाए. उसके बाद मुकाबले के दूसरे दिन भारत की अंडर 19 टीम ने अपनी पहली पारी में तेज-तर्रार खेल की नुमाइश करते हुए 428 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसमें वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी की भूमिका अहम रही. इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़ा. वेदांत त्रिवेदी ने 192 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन की टिपिकल टेस्ट मैच पारी खेली तो वहीं वैभव सूर्यवंशी ने अपने चिर-परचित अंदाज में शतक ठोका.

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ पहली पारी में 86 गेंदों पर 113 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 9 चौके शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने अपना शतक सिर्फ 78 गेंदों पर ही पूरा किया. वैभव सूर्यवंशी का ये शतक यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर किसी बल्लेबाज के बल्ले से निकला सबसे तेज शतक रहा. इस शतकीय पारी के दौरान ही वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 टेस्ट में छक्कों के वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी आगे निकल गए.

यूथ टेस्ट में सबसे ज्यादा 13 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले इंग्लैंड के जॉर्ज बार्टलेट के नाम था. लेकिन, अब 15 छक्के लगाकर वैभव सूर्यवंशी ने बार्टलेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान ही वो भारत के लिए भी यूथ टेस्ट की एक इनिंग में सबसे ज्यादा 8 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं. ये भारतीय रिकॉर्ड पहले हरवंश पंगालिया के नाम था, जिन्होंने 6 छक्के एक इनिंग में मारे थे.

पारी और 58 रन से जीता भारत
पहली पारी में भारत की अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ 185 रन की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 की बल्लेबाजी और खराब रही. उन्होंने सिर्फ 127 रन बनाए. और, इस तरह भारत ने पारी और 58 रन के अंतर से पहला मल्टी डे मुकाबला जीत लिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news