Thursday, October 2, 2025

विरल विकेट: कुलदीप यादव ने नहीं, शेन वॉर्न स्टाइल में पकड़ा बल्लेबाज

- Advertisement -

नई दिल्ली: एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव का टेस्ट सीरीज में भी जलवा दिखने लगा है. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले ही दिन वेस्टइंडीज के विकेटकीपर और टीम के बेस्ट बल्लेबाज शे होप को चारों खाने चित कर दिया. शे होप को कुलदीप यादव ने ऐसी गेंद पर बोल्ड किया जिसका जवाब शायद किसी बल्लेबाज के पास नहीं होता. कुलदीप यादव की ये गेंद इतनी कमाल थी कि उसकी तुलना शेन वॉर्न की गेंदों से की जा सकती है. आइए आपको बताते हैं कि कुलदीप यादव ने कैसे शे होप को बोल्ड किया.

कुलदीप यादव की मैजिकल गेंदबाजी
कुलदीप यादव ने ये मैजिकल गेंद 24वें ओवर में फेंकी. इस खिलाड़ी ने शे होप के खिलाफ ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद फेंकी जिसे ये बल्लेबाज ड्राइव करने गया लेकिन गेंद वहां से घुम गई और वो बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी. शे होप को पता ही नहीं लगा कि गेंद कब उनका ऑफ स्टंप उड़ा गई. वो कुछ देर तक समझ नहीं पाए कि उनके साथ हुआ क्या है. कुलदीप यादव की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कुलदीप यादव 347 दिन के बाद टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में आए हैं. इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर तो ले जाया गया लेकिन उन्हें पांचों टेस्ट मैच में बेंच पर ही बैठाए रखा. लेकिन कुलदीप ने हार नहीं मानी और एशिया कप में जैसे ही उन्हें मौका मिला वो 17 विकेट लेकर टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज बने और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो अपना दम दिखा रहे हैं.

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. इस टीम ने आधी टीम 90 रन पर ही गंवा दी और 105 रन होते-होते कप्तान रॉस्टन चेज़ भी निपट गए. अब देखना ये है कि भारत इस मैच को कितने दिन में जीत पाती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news