राजधानी रायपुर के WRS कॉलोनी में दशहरे का पर्व भव्य होने जा रहा है. यहां हर साल की तरह इस बार भी विशालकाय पुतले तैयार किए गए हैं. वहीं यहां इस बार 101 फीट ऊंचा रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र रहेगा. वहीं इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय भी शामिल होंगे.
101 फीट के रावण के पुतले का होगा दहन
देश भर में आज दशहरे की धूम है. वहीं रायपुर के कई स्थानों पर दशहरा उत्सव का आयोजन होगा. जहां WRS कॉलोनी में प्रदेश के सबसे बड़े रावण का दहन होगा. इसके अलावा कुंभकरण और मेघनाथ के 81-81 फीट के पुतले का दहन होगा. इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय, राज्यपाल रामेन डेका समेत कई नेता शामिल होंगे.
राजनांदगांव और डोंगरगढ़ में पर्यटक सूचना केंद्रों का शुभारंभ
राजनांदगांव और डोंगरगढ़ में पर्यटक सूचना केंद्रों का शुभारंभ होगा. स्पीकर डॉ रमन सिंह पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में मंत्री गजेंद्र यादव, सांसद संतोष पांडे भी शामिल होंगे. सूचना केंद्रों से पर्यटकों को यात्रा मार्ग, ठहरने की सुविधा, धार्मिक, कला संस्कृति की जानकारी मिलेगी.
इसके अलावा दशहरे पर रायपुर पुलिस लाइन में सुबह 9 बजे शस्त्र पूजा का आयोजन होगा. जहां रायपुर एसएसपी के साथ थाना प्रभारी और पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे.