Thursday, October 2, 2025

दिल्ली के किशनगढ़ में अपराधियों और पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार और एक घायल

- Advertisement -

आज सुबह करीब 6:15 बजे दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में संजय वन के पास अरुणा आसफ अली रोड पर पुलिस और दो खतरनाक बदमाशों के बीच गोलीबारी हो गई। गुप्त सूचना के आधार पर दक्षिण-पश्चिम जिला की स्पेशल पुलिस टीम ने इन बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन बदमाशों ने भागने की कोशिश में पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। 

इस मुठभेड़ में एक बदमाश आरमान (26 वर्ष), निवासी जेजे कॉलोनी, बवाना, को दाहिनी टांग में गोली लगी और उसे तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। दूसरे बदमाश बशीर (24 वर्ष), जो उसकी इलाके का रहने वाला को पुलिस ने मौके पर ही एक अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। 

गोलीबारी में आरमान की एक गोली पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर क्राइम और एफएसएल की टीमें जांच और सबूत जमा करने पहुंचीं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news