नई दिल्ली । नई दिल्ली में भाजपा का 17वां कार्यालय खुलने जा रहा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। यह कार्यालय डीडीयू मार्ग पर स्थित है। पहले भाजपा का कार्यालय अजमेरी गेट में दो कमरों से शुरू हुआ था। वीरेंद्र सचदेवा ने इसे ऐतिहासिक पल बताया है। नया कार्यालय जाम की समस्या को कम करेगा। अब इसी दिल्ली में भाजपा के 14 जिला कार्यालय, राष्ट्रीय कार्यालय के दो भाग और स्थायी प्रदेश कार्यालय के उद्धाटन के साथ ही 17वां कार्यालय जुड़ जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यालय का उद्धाटन करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। अभी भाजपा का प्रदेश कार्यालय 14 पंडित पंत मार्ग पर है जो बतौर सांसद मदन लाल खुराना को आवास के तौर पर मिला था लेकिन उन्होंने 1990 में इसे आवास न बनाकर पार्टी का कार्यालय बना दिया। इसके बाद यह कोठी लाल बिहारी तिवारी के नाम से हो गई। बाद में जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने तो इसका आवंटन प्रदेश भाजपा कार्यालय के रूप में हुआ। प्रदेश भाजपा कार्यालय के अजमेरी गेट, रकाबगंज और प्रदेश पंत मार्ग के कार्यालय में काम कर चुके सुंदर सिंह बताते हैं कि अजमेरी गेट में एक मंजिला कार्यालय में भूतल पर प्रदेश और पहली मंजिल पर राष्ट्रीय कार्यालय था। दोनों तल पर दो-दो कमरे कमरे थे। इसमें एक कमरा प्रदेश कार्यालय के कर्मियों के लिए था जबकि दूसरा कार्यालय प्रदेश अध्यक्ष के लिए था। सुंदर सिंह बताते हैं कि भाजपा के प्रदेश के पहले अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा बने थे। 1988 में भाजपा का नया राष्ट्रीय कार्यालय 11 अशोक रोड बना। इसके बाद लोकसभा चुनाव के दौरान 11 अशोक रोड पर प्रदेश का अस्थायी कार्यालय बन जाता था। क्योंकि बैठकें और प्रचार के लिए अजमेरी गेट पर जगह नहीं होती थी।