नई दिल्ली: एशिया कप में भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए इस जीत को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा है। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर जीत दर्ज की है। भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा और आखिरकार खिताब अपने नाम करने में सफल हुआ।
ऑपरेशन सिंदूर के नाम से चलाया था सैन्य अभियान
भारत की खिताबी जीत के बाद पीएम मोदी ने लिखा, 'खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर। यहां भी नतीजा वही- भारत जीता। हमारे क्रिकेटरों को इसके लिए बधाई।' मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम से सैन्य अभियान चलाया था और सीमा पार जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत की इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव बढ़ गया था।
क्रिकेट मैदान पर भी भारत के आगे बेदम दिखा पाकिस्तान
पहलगाम हमले के बाद यह पहली बार था जब भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने थीं। भारत ने रणभूमि के बाद क्रिकेट के मैदान पर भी अपना दम दिखाया और पाकिस्तान टीम को तीन बार टूर्नामेंट में पटखनी दी जिसमें खिताबी मुकाबला भी शामिल है। भारत ने पहले पाकिस्तान को ग्रुप चरण में सात विकेट से हराया था और सुपर चार चरण में छह विकेट से शिकस्त दी थी। भारत का विजय क्रम फाइनल में भी जारी रहा और टीम इंडिया ने खिताबी मुकाबले में अभूतपूर्व जीत हासिल कर देशवासियों को गौरवान्वित होने का मौका दिया।
तिलक-कुलदीप बने मैच के हीरो
मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया और इस टीम के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारतीय टीम ने 2023 में वनडे प्रारूप के बाद 2025 में टी20 प्रारूप का एशिया कप जीत लिया है।
भारत के लिए जीत का चौका रिंकू सिंह ने लगाया। रिंकू के चौका लगाते ही ड्रेसिंग रूम में भारतीय सदस्य और मैदान पर दर्शक खुशी से झूम उठे। मुख्य कोच गौतम गंभीर भी अपना जोश नियंत्रण में नहीं रख सके। जूझारू पारी खेलने वाले तिलक ने खुशी में बल्ला लहराया और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक बार फिर मुंह लटका कर खड़े रहे।
संबंधित वीडियो