Mohsin Naqvi’s Asia Cup Trophy : भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया. फाइनल जीतने के बाद जैसा कि होता है, हर विजेता टीम को जीत की ट्रॉफी मिलती है, लेकिन इस बार चैंपियनशिप जीतने के बावजूद भारत ने जीत की ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. दरअसल फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम को जीत की ट्रॉफी देने के लिए पाकिस्तान के मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को भेजा गया था लेकिन भारतीय खिलाडियों ने मोहसिन नकवी के हाथों जीत की ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया.
आइये आपको बताते है कि आखिर भारत के मैच जीतने के बाद प्राइज डिस्टीब्यूशन के दौरान क्या हुआ., और क्यों पाकिस्तान के मंत्री मोहसीन नकवी पर जीती हुई ट्रॉफी चुराने का आरोप लगा ?
Mohsin Naqvi’s Asia Cup Trophy : प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान क्या हुआ
एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच को भारत ने जीत लिया . इसके बाद प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का प्रोग्राम काफी देर से शुरु हुआ. पहले व्यक्तिगत पुरस्कार दिये गये, लेकिन जब विनिंग ट्रॉफी लेने का समय आया तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान के मंत्री मोहसीन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेन से इंकार कर दिया. क्रिकेट के इतिहास में संभवतह पहली बार ऐसा हुआ कि किसी विजेता टीम ने मेजबान से अपनी विनिंग ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया हो. स्टेडियम में जम कर पाकिस्तानी कप्तान के खिलाफ हूंटिंग हो रही थी. इस बीच मंच पर पाकिस्तानी मंत्री मोहसीन नकवी के साथ अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी भी मौजूद थे. भारतीय टीम ने पाकिस्तानी मंत्री से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया लेकिन जरूनी से ट्रॉफी लेने के लिए तैयार थी. लेकिन नकवी ने ऐसा होने नहीं दिया.
पाकिस्तानी मंत्री नकवी प्राइज डिस्टीब्यूशन के समय मंच पर डटे रहे और भारतीय खिलाडी मंच से थोड़ी दूर 15 गज के भीतर मौजूद रहे. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पूछा था कि प्राइज कौन देगा, इस पर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने आपसी सलाह मशविरा शुरू कर दिया था, जिसके कारण प्राइज ड्स्ट्रब्शन कार्यक्रम काफी देर से शुरु हुआ.
नकवी के मंच पर आने के बाद स्टेडियम में भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे . पूरे नाटकीय घटनाक्रम में भारत की विजेता टीम बिना ट्रॉफी लिये मैदान से बाहर आ गई.