व्यापार: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बड़ी बिकवाली के बाद 555.95 अंक गिरकर 81,159.68 अंक पर बंद हुआ। इस बीच रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से संभलकर डॉलर के मुकाबले 88.68 (अनंतिम) पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) पर यूनिक निवेशकों की संख्या 23 सितंबर को 12 करोड़ के पार चली गई। आयकर विभाग ने ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की समयसीमा एक माह तक बढ़ाने का फैसला किया है। आइए बिजनेस राउंडअप में इन खबरों पर विस्तार से एक नजर डालें।
आयकर विभाग ने ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख बढ़ाई
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि एक माह बढ़ा दी है। अब वित्त वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए अधिनियम की धारा 139 की उपधारा (1) के स्पष्टीकरण 2 के खंड (ए) में निर्दिष्ट करदाताओं को 30 सितंबर 2025 की बजाय 31 अक्तूबर 2025 तक अपनी ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की सुविधा मिलेगी।
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत की मजबूती बरकरार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की मजबूती और लचीलापन उसके सशक्त मैक्रोइकोनॉमिक मूलभूत कारकों की वजह से है। उन्होंने कहा कि यह पिछले दशक में सक्रिय राजकोषीय और मौद्रिक नीतियों, साहसिक संरचनात्मक सुधारों, बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के निर्माण और बेहतर शासन और बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।
टूथपेस्ट से लेकर ट्रैक्टर तक लोगों के लिए टैक्स हुआ कम: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जीएसटी दरों में कटौती के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने के लिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि टूथपेस्ट से लेकर ट्रैक्टर तक की कीमतों में लोगों के लिए टैक्स का भार कम हुआ है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों के दौरान "कर लूट" होती थी और लोगों पर भारी करों का बोझ डाला जाता था।
लागातार पांचवें दिन फिसला बाजार
शेयर बाजार गुरुवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और अमेरिकी एच-1बी वीजा पर शुल्क लगने की चिंता के बीच सेंसेक्स गुरुवार को 555.95 अंक टूट गया। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 166.05 अंक या 0.66 प्रतिशत गिरकर 24,890.85 पर आ गया। इस बीच रुपया रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से संभलकर डॉलर के मुकाबले 88.68 (अनंतिम) पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से 7 पैसे अधिक है।
एनएसई के यूनिक निवेशकों की संख्या 12 करोड़ के पार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) पर यूनिक निवेशकों की संख्या 23 सितंबर को 12 करोड़ के पार चली गई। निवेशकों की संख्या में 1 करोड़ का इजाफा महज आठ महीनों के दौरान हुआ है। एक्सचेंज ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एनएसई ने कहा कि चार में से एक निवेशक महिला है। इस वर्ष जनवरी में एक्सचेंज पर निवेशकों की संख्या 11 करोड़ के पार चली गई।
रिलायंस ने केंद्र के साथ 40000 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने गुरुवार को देश भर में एकीकृत खाद्य विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के साथ 40,000 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अगस्त में अपनी वार्षिक आम बैठक में निवेश योजना की घोषणा करते हुए बताया था कि वह "एआई-संचालित स्वचालन, रोबोटिक्स और टिकाऊ तकनीक के साथ एशिया का सबसे बड़ा एकीकृत फूड पार्क बनाएगी।"
एयरबस निदेशक मंडल की बैठक पहली बार दिल्ली में होगी
भारत के नागरिक उड्डयन और रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति रखने वाली एयरबस, H125 हेलीकॉप्टरों और C295 सैन्य विमानों के लिए दो फाइनल असेंबली लाइनें भी स्थापित कर रही है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक जल्द ही पहली बार भारत की राजधानी नई दिल्ली में होने वाली है। आइए जानें इस बारे में क्या अपडेट हैं।
मेक इन इंडिया की 11वीं वर्षगांठ
कंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मेक इन इंडिया की 11वीं वर्षगांठ पर कहा कि इस विजन ने भारत को वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति में बदल दिया है। उन्होंने युवा और महिला उद्यमियों की ऊर्जा से प्रेरित भारत के फलते-फूलते स्टार्टअप इकोसिस्टम पर भी प्रकाश डाला। इसने देश को दुनिया के तीसरे सबसे बड़े नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित किया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2014 में शुरू की गई मेक इन इंडिया पहल का उद्देश्य देश के औद्योगिक आधार को पुनर्जीवित करना और देश को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाना था।
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था रही मजबूत: आरबीआई बुलेटिन
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी सितंबर 2025 बुलेटिन में कहा है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने मजबूत लचीलापन दिखाया है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में देश ने पिछले पांच तिमाहियों का सबसे ऊंचा विकास दर दर्ज किया। इसका मुख्य आधार घरेलू कारक और सुधार रहे। आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जहां एक ओर अमेरिकी टैरिफ और विकसित अर्थव्यवस्थाओं पर वित्तीय दबाव जैसी वैश्विक चिंताएं बनी हुई हैं, वहीं भारत घरेलू सुधारों और मजबूत आंतरिक मांग से लाभ उठा रहा है।
अजीज प्रेमजी ने ठुकराया सीएम सिद्धारमैया का अनुरोध
विप्रो के संस्थापक और चेयरमैन अजीज प्रेमजी ने सीएम सिद्धारमैया की ओर से किए गए कंपनी के सरजापुर परिसर से सीमित वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने के अनुरोध को ठुकरा दिया है। कंपनी के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा कि यह कंपनी के स्वामित्व वाली विशेष निजी संपत्ति है, यह सार्वजनिक आवागमन के लिए नहीं है। परिसर से सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने से महत्वपूर्ण कानूनी, प्रशासनिक और वैधानिक चुनौतियां पैदा होंगी।
हाइड्रोजन है भविष्य का ईंधन', बोले केंद्रीय मंत्री पुरी
केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है। उन्होंने याद दिलाया कि भारत का लक्ष्य 2030 तक सालाना 5 मिलियन टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करना है। इसे एक मजबूत नीतिगत ढांचे और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 19,700 करोड़ रुपये का समर्थन प्राप्त है। जैव ईंधन सम्मिश्रण को अपनाने की उपलब्धि के बारे में बात करते हुए पुरी ने कहा कि हमने 2020 तक 10 प्रतिशत जैव ईंधन सम्मिश्रण का लक्ष्य रखा था। और हमने इसे पांच महीने पहले ही हासिल कर लिया।
चांदी की कीमतों में आई 1000 रुपये की तेजी
मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते गुरुवार को राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ 1.40 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गयी। वहीं सोने की कीमत 630 रुपये की गिरावट के साथ 1,17,370 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
भुगतानों को प्रमाणित करने के नए नियम अप्रैल 2026 से: आरबीआई
डिजिटल भुगतान पर नए नियम, जो एसएमएस-आधारित वन-टाइम पासवर्ड से परे दो-कारक प्रमाणीकरण (2एफए) का अनुपालन करने के अधिक तरीकों की अनुमति देते हैं, 1 अप्रैल से लागू होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को यह एलान किया। केंद्रीय बैंक ने कहा कि प्रमाणीकरण का आधार "यूजर्स के पास कुछ है", "यूजर जो जानता है" या "यूजर जो है" हो सकते हैं। इसमें अन्य बातों के साथ-साथ पासवर्ड, एसएमएस-आधारित ओटीपी, पासफ्रेज, पिन, कार्ड हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर टोकन, फिंगरप्रिंट या बायोमेट्रिक्स का कोई अन्य रूप (डिवाइस-नेटिव या आधार-आधारित) शामिल हो सकते हैं।