Thursday, October 23, 2025

दर्दनाक बस हादसे ने छीनी मासूम की जिंदगी, लोगों में आक्रोश

- Advertisement -

धमतरी जिले में फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है,जिसके चलते एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया गया कि नगरी मार्ग में बस पलटने से मौके पर चीख पुकार मच गई। इस हादसे में 4 साल की एक बच्ची मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

बताया जा रहा है कि एक बस सवारी भरकर धमतरी से नगरी की तरफ आज गुरुवार को जा रही थी। तभी केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ादाह के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं हादसे की सूचना पर तत्काल केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल लाया गया।

यहां लाने पर डॉक्टर ने बच्ची रागिनी निषाद निवासी ग्राम बासनवाही को मृत घोषित कर दिया। वहीं टीकाराम साहू 58 वर्ष और उनकी पत्नी कुमारी बाई साहू 54 वर्ष निवासी ग्राम बेलौदी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि घटना के  वक्त बस में करीब 20 से ज्यादा यात्री सवार थे। फिलहाल डॉक्टर का कहना है कि घायलों की स्थिति ठीक है। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news