Friday, September 19, 2025

हाथी के हमले की दर्दनाक घटना, वन क्षेत्र में मानव जीवन हुआ खतरे में

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार की सुबह जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला धरम जयगढ़ वन मंडल का है।

मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ वन मंडल में पिछले कुछ दिनों से काफी संख्या में हाथी किसानों की फसलों को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में आज तड़के बाकारुमा रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेरुमा खुर्द गांव के मांझीपारा मोहल्ले की एक 45 साल की महिला का जंगली हाथी से सामना हो गया, जिसके बाद हाथी ने महिला को इस कदर पटक-पटक कर पैरों से कुचला कि उसकी मौत हो गई।

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह महिला खेत की तरफ जा रही थी, उसी बीच यह घटना हुई है। उनके क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से 41 हाथी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे हैं। हाथियों का यह दल रोजाना किसानों की फसलों के अलावा उनके घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे है, जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

हाथी के हमले से महिला की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की जा रही है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news