Friday, November 28, 2025

टीम इंडिया को मिला बड़ा तोहफ़ा! स्मृति मंधाना बनीं दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज़

- Advertisement -

Smriti Mandhana नई दिल्ली : भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना वनडे में फिर से नंबर एक बल्लेबाज बन गई हैं. आईसीसी की ताजा महिला वनडे रैंकिंग में उन्होंने फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया. यह उपलब्धि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जड़ने के बाद मिली. मुल्लांपुर में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मंधाना ने 63 गेंदों में 58 रन बनाए, लेकिन उनका यह प्रयास बेकार गया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

Smriti Mandhana : वर्ल्ड कप से पहले बड़ा बूस्ट

नंबर एक रैंकिंग 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप से पहले मंधाना के आत्मविश्वास को बढ़ावा देगी. इस अर्धशतक से उन्हें सात रेटिंग प्वॉइंट्स मिले और वे इंग्लैंड की नैट स्किवर-ब्रंट से चार अंक आगे निकल गईं, जो अब दूसरे स्थान पर हैं. मंधाना के अब 735 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, जबकि स्किवर-ब्रंट के 731. मंधाना ने पहली बार 2019 में नंबर एक रैंकिंग हासिल की थी और अब 2025 में यह उनका दूसरा मौका है जब वे शीर्ष स्थान पर पहुंची हैं.

अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

भारत की ओपनर प्रतिका रावल, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 64 रन बनाए, चार पायदान ऊपर चढ़कर 42वें स्थान पर पहुंच गईं. वहीं टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज हरलीन देओल 54 रनों की शानदार पारी के बाद 43वें स्थान पर आ गई हैं.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की रैंकिंग में उछाल

ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी तीन स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गईं. एनाबेल सदरलैंड (चार स्थान ऊपर) और फीबी लिचफील्ड (13 स्थान ऊपर) संयुक्त रूप से महिला बल्लेबाजों में 25वें स्थान पर पहुंच गई हैं. इन दोनों ने भी इस मैच में अर्धशतक लगाए थे.

गेंदबाजों की रैंकिंग

ऑस्ट्रेलिया की पेसर किम गार्थ और स्पिनर एलेना किंग एक-एक स्थान ऊपर चढ़कर क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर पहुंच गईं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. भारत की स्पिनर स्नेह राणा, जिन्होंने पहले वनडे में एक विकेट लिया, पांच पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गईं. वहीं इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन नंबर एक गेंदबाज बनी हुई हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news