Wednesday, October 15, 2025

घरेलू बाजार में तेजी की लहर, सेंसेक्स चढ़ा 200 अंक; निफ्टी पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर

- Advertisement -

व्यापार: भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीद के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर मंगलवार को एक दिवसीय वार्ता होगी। इस सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले वैश्विक समकक्षों के शेयरों में तेजी ने घरेलू शेयर बाजार में भी सकारात्मक रुख को बढ़ावा दिया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 201.69 अंक चढ़कर 81,987.43 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 52.8 अंक बढ़कर 25,122 पर आ गया।

किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। हालांकि, टाइटन, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,268.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एशियाई-अमेरिकी बाजार और ब्रेंट क्रूड का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 67.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

बीते दिन का हाल
इससे पहले सोमवार को पांच दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स 118.96 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,785.74 पर बंद हुआ था। निफ्टी 44.80 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,069.20 पर बंद हुआ था, जिससे आठ दिनों की तेजी थम गई।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news