Wednesday, October 15, 2025

विदेशी कंटेस्टेंट्स का ‘बिग बॉस’ कनेक्शन: जानें शो के बाद कैसी है इनकी लाइफ

- Advertisement -

मुंबई: पोलिश मूल की अदाकारा नतालिया वीकएंड का वार एपिसोड में ‘बिग बॉस 19’ से बाहर हो गईं। वह काफी दिनों तक इस रियलिटी शो में चर्चा में रहीं। सिर्फ नतालिया ही नहीं इससे पहले भी ‘बिग बॉस’ के अलग-अलग सीजन में कई विदेशी मूल के सेलिब्रिटीज नजर आए। जानिए, अब वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं? 

क्लोडिया सिएस्ला
क्लोडिया सिएस्ला (Claudia Ciesla) जर्मन एक्ट्रेस, मॉडल रही हैं। वह ‘बिग बॉस 3’ में बतौर प्रतियोगी शामिल हुईं। इसके बाद क्लोडिया ने हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। साल 2018 में क्लोडिया ने एक बॉलीवुड फिल्म ‘तेरी भाभी है पागल’ में आइटम डांस किया। वह अब भारत में रहकर एक न्यूट्रिशनिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं।   

सनी लियोनी
सनी लियोनी(Sunny Leone) ने ‘बिग बॉस 5’ में बतौर प्रतियोगी हिस्सा लिया था। वह एक कनैडियन मूल की एक्ट्रेस, मॉडल रही हैं। ‘बिग बॉस’ के बाद वह बॉलीवुड फिल्म ‘जिस्म 2’ में नजर आईं। इसके बाद भी कई हिंदी और साउथ की फिल्मों का हिस्सा बनीं। इस साल वह हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ में कैमियो रोल करती दिखीं। कई इंडियन रियलिटी शो को वह होस्ट भी कर चुकी हैं। 

नताशा स्टेनकोविक
नताशा स्टेनकोविक (Natasa stankovic) एक सर्बियाई मूल की मॉडल, एक्ट्रेस हैं। फिल्म ‘सत्याग्रह(2013)’ से नताशा ने बॉलीवुड में कदम रखा था। साल 2014 में वह बिग बॉस 8 में बतौर प्रतियोगी शामिल हुईं। साल 2019 में भी उन्होंने ‘द बॉडी’ नाम की एक हिंदी फिल्म की। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ साल 2020 में शादी की और साल 2024 में डिवोर्स हो गया। 

अब्दु रोजिक
तजाकिस्तान के मशहूर इंफ्लुएंसर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) भी ‘बिग बॉस 16’ में नजर आए थे। इस शो के बाद वह ‘लाफ्टर शेफ 2’ जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बने। भारत में अब भी उनके फनी और सिंगिंग वाले वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। 

ओरा 
साउथ कोरियन सिंगर ओरा (Aoora)ने भी ‘बिग बॉस 17’ में हिस्सा लिया था। ओरा के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी पाॅपुलर हैं, उनकी भारत में भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। वह बॉलीवुड गानों के मैशअप वीडियो बनाते हैं, जिन्हें भारतीय दर्शक पसंद करते हैं। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news