Friday, September 19, 2025

जब कप्तानी बनी तकरार की वजह, बसीर और अभिषेक में हुई जबरदस्त बहस

- Advertisement -

मुंबई: आए दिन बिग बॉस 19 में अलग-अलग तमाशा होता दिख रहा है। बीते दिन मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। अब शो का एक नया प्रोमो आया है, जिसमें बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच हाथापाई तक बात पहुंच गई और दोनों में खूब कहासुनी हुई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए देखें आखिर क्या हुआ। 

बसीर अली और अभिषेक बजाज ने खींचा ध्यान
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है। इसमें बसीर अली सिंगर अमाल मलिक को कैप्टेंसी टास्क के दौरान सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। वह अपने प्रतियोगी अभिषेक बजाज का ब्लैकबोर्ड तोड़ने की कोशिश करते हैं। वहीं अभिषेक, बसीर से अपना ब्लैकबोर्ड बचाने की कोशिश करते हैं, जिस कारण अभिषेक बसीर को धक्का दे देते हैं और वह नाराज हो जाते हैं। फिर दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है।

बसीर अली ने अभिषेक को कहा लूजर
इसके अलावा दूसरी ओर बसीर अली, अभिषेक बजाज को लूजर कहते नजर आ रहे हैं। दोनों में हाथापाई बढ़ता देख बिग बॉस के घरवाले उनके बीच की लड़ाई रोकने आते हैं और स्थिति बेकाबू हो जाती है। दोनों एक-दूसरे को दूर रहने की चेतावनी दे रहे हैं। 

कैप्टेंसी की हो रही जंग
बिग बॉस 19 के आगामी एपिसोड काफी रोमांचक होने वाले हैं। बिग बॉस के घरवालों ने अभिषेक बजाज और अमाल मलिक को कप्तानी के दावेदार के रूप में चुना। इस प्रोमो के बाद शो के नए एपिसोड के लिए दर्शकों की बेचैनी बढ़ गई है कि आखिर कौन होगा अगला कैप्टन। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news