श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का समर्थन किया है.
चंपत राय ने मीडिया से कहा, “यह प्रशंसा की बात है कि एक युवक इतनी ठंड में चल रहा है. इसमें गलत क्या है? किसने इसकी आलोचना की है? मैं आरएसएस का सदस्य हूं, क्या वहां से किसी ने राहुल की यात्रा की आलोचना की है? क्या प्रधानमंत्री ने मंत्री ने उनकी आलोचना की?
एक नौजवान इसे समझने की कोशिश में देश भर में घूम रहा है, इसकी सराहना की जानी चाहिए. वह इस मौसम में 3,000 किमी चल रहा है. हम केवल प्रयास की सराहना कर सकते हैं.”
चंपत राय ने मीडिया को भी पदयात्रा करने की सलाह दी उन्होंने कहा, “मीडिया को देश को समझने के लिए पदयात्रा करनी चाहिए.”
ये भी पढ़ें- Azam Khan: आज़म खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अपने मुकदमे यूपी से बाहर ट्रांसफर करने की अर्जी खारिज की
सोमवार को राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पत्र लिख राहुल को दिया था आशीर्वाद
यूपी कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने को लेकर कई संगठनों और वशिष्ठ व्यक्तियों को आमंत्रण भेजा था. लेकिन अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी को ऐसा कोई पत्र नहीं भेजा गया थे. इसलिए ये पत्र कांग्रेस के लिए और भी खास है. सोमवार को राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास राहुल गांधी को लिखे अपने पत्र में कहा,
“राहुल गांधी जी, शुभ आशीर्वाद, जय सियाराम,
मेरी शुभकामनाएं है कि आपकी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मंगलमय हो. आपकी जो देश जोड़ने के लिए यात्रा है वह पूर्ण हो. जो लक्ष्य आप लेकर चल रहे है उसमें आपको सफलता मिले. आप स्वस्थ रहे दीर्घायु रहे. देश के हित में जो भी कार्य कर रहे है वह वस्तुतः सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय है. इसी मंगलकामना के साथ शुभ आशीर्वाद, प्रभु रामलला की कृपा आप के उपर बनी रहे.
आचार्य सत्येंद्र दास, मुख्य पुजारी, श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम”