Friday, October 24, 2025

बारिश बनी आफ़त: MP में पुलिया पार कर रहे दो रिश्तेदार तेज धारा में बहे, कई किलोमीटर बाद मिले शव

- Advertisement -

बड़वानी: गणेश उत्सव की झांकी देखने निकले 14 और 18 वर्ष के रिश्तेदार उफनती पुलिया में बह गये। आज उनके शव बरामद किए गए हैं। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पलसूद थाना क्षेत्र में झांकी देखने निकले दो लोगों के शव आज बरामद कर लिये गए। दोनों गणेश उत्सव की झांकी देखने निकले थे। काफी देर तक जब घर नहीं पहुंचे तो घर वालों को चिंता हुई और दोनों की तलाश शुरु की गई।

पुलिया से 2 किलोमीटर दूर मिले शव
पलसूद के थाना प्रभारी सुख लाल भंवर ने बताया कि एकलरा पुलिया से करीब 2 किलोमीटर दूर सिदरी निवासी 14 वर्षीय दिल सिंह और उसके 18 वर्षीय रिश्तेदार रलावती निवासी राहुल के शव बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह दोनों 5 सितंबर की रात पलसूद स्थित गणेश उत्सव की झांकी देखने के लिए दुपहिया वाहन से सिदरी से पलसूद के लिए निकले थे। 6 सितंबर की सुबह उनका दुपहिया वाहन पुलिया पर पाया गया था और उनकी खोज आरंभ की गई थी।

हाल ही में बने थे बाढ जैसे हालात
हाल ही में तेज बारिश की वजह से राजपुर में रूपा नदी ने अचानक रौद्र रूप ले लिया था। इस बाढ़ में कारें और दुकानें बह गईं। खरगोन के भगवानपुरा में गोमुख नदी में बाढ़ से रास्ते बंद हो गए थे। उस समय प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया था।

एक दर्जन लोगों की मौत
उल्लेखनीय कि बड़वानी और खरगोन जिलों में इस वर्षा काल में पानी में बहने और आकाशीय बिजली की चपेट में आने के चलते एक दर्जन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बड़वानी जिले में इस वर्षा कल में 26.5 इंच वर्षा हुई है ।जबकि इसी अवधि में पिछले वर्ष 28.7 इंच बारिश हुई थी। बड़वानी जिले की औसत वर्षा 29.38 इंच है। इसी तरह खरगोन जिले में इस वर्षा काल में 25.6 इंच वर्षा हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इसी समय तक 31.5 इंच वर्षा हुई थी। खरगोन जिले की औसत वर्षा 33 इंच है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news