Friday, January 30, 2026

वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब सीट शेयरिंग पर मंथन,तेजस्वी यादव के घर पर जुटा महागठबंधन

Bihar Grand Alliance Meeting : बिहार में SIR के बाद 16 दिन तक चली वोटर अधिकार यात्रा के बाद आज शनिवार को पटना में महागठबंधन की बैठक हो रही है. ये बैठक राजद नेता तेजस्वी यादव के घर पर हो रही है. बताया जा रहा है कि ये बैठक आने वाले विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय करने के लिए हो रही है. बैठक में महागठबंधन की पार्टियां सीट शेयरिंग को लेकर मंथन कर रही हैं.

Bihar Grand Alliance Meeting में पहुंचे विपक्षी दलों के नेता

महागठबंधन की ये बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के सरकारी निवास 1 पोलो रोड पर हो रही है, जिसमें कांग्रेस की तरफ से प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारु और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम शामिल हुए हैं. इसके अलावा वीआईपी चीफ मुकेश सहनी भी बैठक में मौजूद हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में सीटों के तालमेल को बातचीत होगी. दरअसल ये बैठक पूर्व निर्धारित नहीं थी,इसे अचनाक तेजस्वी यादव ने बुलाया है.

महागठबंधन की बैठक का क्या है एजेंडा ?

अचानक बैठक में बुलाये गये कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम से जब मीडिया कर्मियों ने एजेंडे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR ) के बाद महागठबंधन की पहली बैठक हो रही है. अगर इस बैठक में कोई औपचारिक बात होगी, तो मीडिया को इसकी जानकारी दी जायेगी.

महागठबध नें सीट शेयरिंग फार्मूला कैसे होगा तय ?

बिहार में  महागठबंधन की आखिरी बैठक 30 जुलाई को हुई थी. इससे पहले भी चार बैठकें हुईं,जिसमें समन्वय समिति बनाने समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी. अब जब बिहार में चुनावी माहौल गर्म है और आने वाले कुछ दिनों में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है तो एक बार फिर से महागठबंधन में सीटों के फार्मूले को लेकर हलचल बढ़ गई है. कांग्रेस पार्टी राज्य के सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कर रही है. वहीं वीएआईपी पार्टी के मुकेश सहनी 60 सीटों पर दावा ठोक रहे हैं.

लेफ्ट पार्टियां भी इस बार ज्यादा सीटों की उम्मीद लगाए बैठी हैं. वोटर अधिकार यात्रा में भी लेफ्ट पार्टी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बयान दिया है कि 2020 के बिहार चुनाव में भाकपा को सम्मानजनक सीटें नहीं मिली थी, इसलिए इस बार सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए. 8 से 12 सितंबर तक पटना में भाकपा का 25वां बिहार राज्य सम्मेलन होने जा रहा है इस में बिहार विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होगी.

 

Latest news

Related news