बिहार में इन दिनों का बा? गठबंधन वाली सरकार में नेताओं में छिड़ी जुबानी लड़ाई बा . इस लड़ाई में ना तो अपनों और परायों का ख्याल है और ना ही भाषा की मर्यादा का . RJD नेता सुधाकर सिंह ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए मर्यादा की हर हद पार कर दी . बिहार में मौसम भले ही सर्द है, लेकिन सियासी तापमान काफी गरम है. नए साल की शुरुआत होते ही विवादित बयानों का दौर नए सिरे से जारी हो गया. आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को शिखंडी बता डाला.
ऐसे में जब ये बयान सुर्खियां बनी तो फिर एक बार JDU और RJD के नेता आमने सामने हो गए. सुधाकर सिंह के इस विवादित बयान पर JDU नेता उपेंद्र कुशवाह भी अपना आपा खो बैठे और तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने को कहा . ऐसे में अब अपने ही नेता के विवादित बयानों पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है .
उपेंद्र पर सुधाकर का पलटवार
उपेंद्र कुशवाहा के पत्र लिखने के बाद सुधाकर सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को भी नहीं बख्शा और CM नीतीश कुमार के ऊपर दिए गए पुराने बयान उन्हें याद दिला दिए .
ये भी पढ़ें –सुधाकर सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा पर किया जवाबी हमला, सबके सामने उपेंद्र कुशवाहा की…
ऐसे बयानों से CM नीतीश को फर्क नहीं पड़ता
ऐसे में जहां एक तरफ आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ,जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा और तेजस्वी यादव के बीच घमासान जारी है . वहीं दूसरी तरफ इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुधाकर सिंह को लेकर कहा कि हम इन सब बातों की नोटिस नहीं लेते हैं.ये आरजेडी का काम है.यानी जिनको गरियाया गया उन्हें कोई मतलब ही नहीं है और यहां पार्टी के नेताओं में बवाल छिड़ा है.
मुख्यमंत्री नीतीश के बयान के बाद तेजस्वी भी हुए मीडिया से रूबरू
वैसे नीतीश कुमार के बयान सामने आते ही तेजस्वी यादव भी मीडिया से बातचीत करते नज़र आये. तेजस्वी ने मीडिया के सामने सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करने की बात कह डाली. साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह बीजेपी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. जो भी वो बोल रहे हैं उस पर लालू प्रसाद यादव समेत पार्टी हाई कमान की नज़र है . उस पर जरूर एक्शन लिया जाएगा .
तेजस्वी ने क्या कहा
तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी इसे गंभीरता से ले रही है. राजद के खुला अधिवेशन में यह निर्णय हुआ था कि महागठबंधन पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा कोई बयानबाजी नहीं करेगा, लेकिन पार्टी के नेता द्वारा जिस तरीके की बयानबाजी हो रही है, उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष गंभीरता से देख रहे हैं. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे बयान देने वाले नेता भाजपा के विचारधारा का समर्थन कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर कहा कि मुख्यमंत्री आम लोगों के बीच जाकर सरकार के द्वारा किए जा रहे कामों की समीक्षा करेंगे. तेजस्वी यादव ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर कहा कि बीजेपी को सिर्फ बिहार जंगलराज की याद आती है. भाजपा प्रदेशों की क्या स्थिति है, उस पर भाजपा नेता क्यों नहीं बोलते.
राजद नेता सुधाकर सिंह द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार बयानबाजी पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी इसे गंभीरता से ले रही है…@yadavtejashwi @NitishKumar @laluprasadrjd @Jduonline @RJDforIndia pic.twitter.com/QlB4NGPQ0Q
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 3, 2023
वैसे इन विवादित बयानों और महागठबंधन सरकार के नेताओं में आपसी कलह इस और इशारा करती है कि गठबंधन करने वाली पार्टियों में सब कुछ ठीक नहीं है . वर्चस्व की लड़ाई में दोनों बड़ी पार्टियां एक दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ती.