Friday, September 5, 2025

सरकार ने जीएसटी दर में कटौती के लिए क्यों नहीं किया दिवाली का इंतजार, इसके पीछे छुपी है कौन सी रणनीति ?

- Advertisement -

GST Rate Cut strategy :  केंद्र सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी रेट में कटौती करके आम लोगों को बड़ी राहत देने का प्रयास किया है. देशभर में अब पांच जीएसटी स्लैब की जगह केवल 3 जीसएटी स्लैब होंगे.

5 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 40 प्रतिशत

इसी महीने की 22 सितंबर से लागू होने नये जीएसटी दर को आर्थिक और राजनीतिक विशेषज्ञ, दोनों अहम मान रहे हैं. आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक नये जीएसटी दर सरकार और आम जनता दोनो के लिए फायदे (Win-Win) का सौदा है. जानकारों के मुताबिक मोदी सरकार की इस पहल से ना केवल लोग अधिक खरीदारी कर सकेंगे बल्कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भी इससे सरकार को काफी फायदा होने की उम्मीद है.

GST Rate Cut strategy : त्योहारों के मौसम में लोग करेंगे कम खरीददारी- रिपोर्ट  

एक रिसर्च के मुताबिक ऐसा अनुमान है कि आने वाले त्योहारों के मौसम में उपभोक्ता रिकॉर्ड स्तर तक खर्च करने की तैयारी में हैं.  मोदी सरकार ने जीएसटी की नई दरें शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से लागू करने का फैसला किया है जिसके बाद जो लोग दिवाली के समय खरीदारी करने की सोच रहे हैं, वो इसे टालने की जगह बढ़ाने पर विचार करेंगे. जानकारों के मुताबिक जीएसटी के दरों में कटौती उपभोक्ताओं के लिए एक तोहफे की तरह साबित हो सकती है.

आमलोगों को मिलेगा सीधा फायदा

नई जीएसटी दरों के तहत आम जीवन में इस्तेमाल होने वाली जरूरत की ज्यादातर वस्तुओं पर जीएसटी या तो खत्मकर दिया गया है या उसे घटाकर 5% कर दिया गया है. स्वास्थ के क्षेत्र में जीवन रक्षक दवाइयों और मेडिकल इश्योरेंस पर लगने वाले जीएसटी को हटा दिया गया है. इन सुधारों के बाद अब आम लोगों की पॉकेट में थोड़ा पैसा बचेगा, जिसे आम जनता का सीधा फायदा माना जा सकता है.

चार राज्‍यों में विधानसभा चुनाव में गिना सकेंगे फायदा

इस साल के अंत और आने वाले साल में  चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव हैं. खबर है कि मोदी सरकार और बीजेपी इस जीएसटी कटौती को अपने चुनावी भाषणों में एक उपलब्धि का तौर पर बतायेगी. सरकार अपने इस कदम को अपने प्रचार अभियान का अहम हिस्सा बनाने जा रही है. भाजपा आम लोगों के ये बतायेगी कि मोदी सरकार ने अपने राजस्व में कटोती करके आम लोगों की जेब में ज्यादा पैसा छोड़ा है, ताकि उनकी क्रय शक्ति बढ़ सके.

 पीएम मोदी ने दिवाली पर गिफ्ट देने की कही थी बात

पीएम मोदी ने इस साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह पर लालकिले से दिये  अपने भाषण के दौरान कहा था कि इस बार उनकी सरकार दिवाली से पहले लोगों को गिफ्ट देगी लेकिन सरकारी एजेंसी की  रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी जानकारी सामने आई कि अगर दिवाली के समय जीएसटी कटौती होती है तो लोग अपनी खरीदारी टाल सकते हैं.  इसलिए सरकार ने इसे दिवाली की जगह नवरात्रों  पर ही लागू करने का फैसला किया. इसका सीधा फायदा मोदी सरकार को आने वाले बिहार चुनाव में मिल सकता है, क्योंकि बिहार में चुनाव से पहले प्रचार अभियान जोरो पर है . ऐसे में भाजपा और एनडीए को इसे भुनाने का पूरा मौका मिलेगा.

वित्त मंत्री ने UPA पर साधा निशाना

मोदी सरकार ने इस जीएसटी सरलीकरण के बाद 11 साल पहले वाली यूपीए सरकार को भी घेरा.वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती तो  यूपीए सरकार भी जीएसटी लागू कर सकती थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाये क्योंकि राज्यों को केंद्र पर भरोसा नहीं था.

सीतारणन का कहना है कि अब कांग्रेस को ये तय करना है कि वो उसे इन  कटौतियों का समर्थन करना है या विरोध. अगर व लोग इसका विरोध करते हैं, तो जनता उनकी असलियत समझ जाएगी. बीजेपी ऐसा मान कर चल रही है कि अगर जीएसटी कटौती को लेकर कांग्रेस किसी भी तरह से सरकार की  आलोचना करती है तो उन्हें जनता की नजर में ‘एंटी-पब्लिक’ साबित किया जा सकेगा. मोदी सरकार को उम्मीद है कि महंगाई से जूझ रही जनता के समाने इन कटौतियों के माध्यम से उन्हें सकारात्मक माहौल बनाने में मदद मिलेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news