Bihar Amit Shah Meeting : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) की रणनीति तय करने के लिए दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर आज एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े के साथ साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. बैठक में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, राधा मोहन सिंह, मंगल पांडेय, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत कोर ग्रुप के कई नेता शामिल हुए. केंद्रीय गृहमंत्री के साथ बिहार भाजपा के नेताओं की बैठक करीब तीन घंटे तक चली. बैठक में क्या कुछ तय किया गया है , इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि आज की बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के घटक दलों को लेकर सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई है.
#Watch | Union Home Minister Amit Shah leaves the meeting held in Delhi, where preparations and strategy for the upcoming Bihar Assembly elections are being discussed. pic.twitter.com/wyTbEiJ0ES
— United News of India (@uniindianews) September 3, 2025
बिहार में हुए इंटरनल सर्वे के बाद अमित शाह ने बुलाई बैठक
बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भावी रणनीतियों को लेकर बात हुई. जानकारी के मुताबिक हर चुनाव से पहले आम तौर पर भाजपा एक इंटरनेल सर्वे करवाती है, जिसके बाद पार्टी मजबूत और कमजोर सीटों के आधार पर उम्मीदवार और चुनावी रणनीति तय करती है. खबर है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कराये गये इंटरनल सर्वे रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक की.