Sunday, November 16, 2025

विवेकानंद नगर में CA के घर पर ED की दबिश, दस्तावेज जब्त

- Advertisement -

भिलाई। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई हुई है। मंगलवार सुबह ED की टीम ने भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित विवेकानंद नगर में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के घर पर छापा मारा। टीम ने पूरे घर को चारों ओर से घेरकर तलाशी शुरू की और दस्तावेजों के साथ डिजिटल डिवाइस की जांच की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की जा रही है। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इलाके में रेड की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में हलचल मच गई।

कई जिलों में एक साथ रेड

जानकारी के अनुसार, भिलाई, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर सहित कई जगहों पर ED की टीम ने एक साथ छापेमारी की है। इस दौरान कृषि कारोबार से जुड़े व्यापारियों के घरों और दफ्तरों को निशाना बनाया गया है।

रायपुर में भी दबिश

राजधानी रायपुर में भी ED की टीम ने तीन कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इनमें शंकर नगर चौपाटी के पास, महावीर नगर और अमलीडीह स्थित विस्टा कॉलोनी शामिल हैं।

प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई पूरे प्रदेश में सुर्खियों में है और माना जा रहा है कि आने वाले समय में कई और खुलासे हो सकते हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news