Wednesday, January 21, 2026

दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश ने किया हाल-बेहाल,बढ़ा बाढ़ का खतरा,एयरइंडिया ने जारी की एडवायजरी

Delhi Rain  : पिछले कई दिनों से छाये हुए घने बादलों के बाद सोमवार को  दिल्ली और एमसीआर में दिन भर कहीं जमकर तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हुई. इस दौरान  दिल्ली- एनसीआर में तेज हवाऐं भी चलती रही, जिसके कारण तापमान में काफी गिरावट आई है.दिन भर की बारिश के बाद शाम को लोगों के भारी उमस से राहत मिली लेकिन कई इलाकों में जल जमाव के काऱण सड़कों पर लोग हाल बेहाल नजर आ रहे हैं.

Delhi Rain :  दिनभर बारिश के बाद सड़कों पर ट्रैफिक जाम

दिन भर हुई बारिश और जहां-तहां जल जलाव के कारण सड़कों पर, खास कर दिल्ली नोयडा बोर्डर, दिल्ली- गुड़गांव बार्डर पर ट्रैफिक काफी धीमा नजर आ रहा है. लंबी-लंबी कतारे लगी हुई हैं. दिल्ली महिपालपुर बार्डर पर शाम 4 बजे से ही भारी जाम की स्थिति बनी हुई है.

नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है जिसके काऱण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है . बारिश के दौरान गाड़ियों काफी धीरे चल रही हैं, और लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ का खतरा

लगातार बारिश और हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज के खोले जाने के बाद दिल्ली के निचले इलाकों , नोएडा और गाजियाबाद में बाढ का खतरा बढ़ गया है. यमुना नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. जिसके बाद प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है.

शाम 5 से 8 बजे के बीच यमुना में बढ़ेगा जल स्तर  !

हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 3.29 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा हैM जिसके बाद दिल्ली में सतर्कता बढ़ा दी गई है क्योंकि हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी मंगलवार शाम 5:00 से 8:00 तक दिल्ली पहुंच जायेगा. हथिनी कुंड का पानी यमुना में आने के बाद यहां का जल स्तर खतरे के निशान तक (206 मीटर) तक पहुंचने की संभावना है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दिल्ली प्रशासन ने ओल्ड यमुना ब्रिज पर ट्रैफिक रोकने का आदेश दिया है.

एयरइंडिया ने जारी की एडवायरी

इस बीच एयर इंडिया ने लोगों की सलाह दी है कि मौसम को देखते हुए यात्री अपनी यात्रा से पहले एक बार स्‍टेटस जरूर देख लें.. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया एक्‍स ट्वीट किया है कि – ‘आज बारिश के कारण दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है. कृपया हवाई अड्डे पर जाने से पहले https://airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें और हवाई अड्डे तक अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय निकाल लें.”

मौसम विभाग ने भी जारी की एडवाइजरी 

भारी बारिश की आशंका को देखते हुए IMD ने भी एडवायजरी जारी किया है कि लोग सतर्क रहें. मौसम विभाग ने अपनी एडवायजरी में लिखा है कि  ‘प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को घर के अंदर रहे, पेड़ों या कमजोर ढांचों के नीचे शरण लेने से बचने, ट्रैफिक अपडेट देखने और गैरजरूरी ट्रैव‍ेल से बचने की सलाह दी जाती है.’

मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर के महीने में सामान्य से ज्‍यादा बारिश होने के संभावना बनी हुई है. इसके अलावा उत्तरी भापत में हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान,  पंजाब और हरियाणा को भी अलर्ट किया है. दिल्ली -एनसीआर में अगले एक दो दिन यथा स्थिति बने रहने की संभावना है.

Latest news

Related news