Friday, October 3, 2025

पटना में होटल पाटलीपुत्र अशोक के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर,1.5 एकड़ जमीन पर बनेगा 140 कमरों वाला सुपर लक्जरी होटल

- Advertisement -

Patna Five Star Hotel : बिहार में पीपीपी मॉडल पर बनने वाले पांच सितारा होटल के लिए आज सोमवार को  ITC Hotels Ltd और बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के बीच एक एकरारनामा पर हस्ताक्षर हुआ इस महत्वपूर्ण इकरार नामें पर हस्ताक्षर के समय पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह भी मौजूद थे.

Patna Five Star Hotel : Hotel Patliputra Ashok के निर्माण के लिए MOU पर हस्ताक्षऱ

इस पीपीपी मॉडल के बारे में पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने बताया कि राजधानी पटना में पर्यटकों के गुणवत्तापूर्ण आवासन के लिए राज्य सरकार द्वारा जन निजी भागीदारी के तहत कुल तीन फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जाना है. सबसे पहले होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर पाँच सितारा होटल निर्माण का निर्माण प्रतिष्ठित आइटीसी होटल समूह द्वारा आगामी चार वर्षों में किया जाएगा. जिसके लिए आज 1 सितंबर को ITC Hotels एवं BSTDC के मध्य समझौता प्रपत्र पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया संपन्न हुई है. यह बिहार के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है.

 होटल पाटलीपुत्र अशोक के लिए आमंत्रित किये गये थे टेंडर्स 

पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम के आरंभ में बताया कि होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर पाँच सितारा होटल निर्माण हेतु चयनित निविदादाता मेसर्स कुमार इंफ्राट्रेड एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, पटना को इसके पूर्व लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया गया था. इसके उपरांत एजेंसी ने होटल पाटलिपुत्र अशोक, पटना की 1.5 एकड़ भूमि पर न्यूनतम 140 कमरों वाले टॉप लग्जरी फाइव स्टार होटल संचालित करने के लिए आईटीसी का चयन किया, इस हेतु चयनित निविदादाता के साथ आज बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का करार संपन्न किया गया है.

बांकीपुर बस स्टैंड पर बनेगा दूसरा पांच सितारा होटल 

उन्होंने बताया कि गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में फाइव स्टार होटल निर्माण हेतु निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. वहीं बीरचंद पटेल पथ स्थित सुल्तान पैलेस की भूमि पर फाइव स्टार होटल निर्माण हेतु उसके हेरिटेज भवन को देखते हुए सचिन कला संस्कृति एवं युवा विभाग की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. उनके रिपोर्ट के उपरांत वहां फाइव स्टार होटल निर्माण हेतु कंपनियों के चयन करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

 वैशाली और राजगीर में भी बन रहा है पांच सितारा होटल

पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने बताया कि पटना के अलावा  राजगीर में दो और वैशाली में एक फाइव स्टार होटल के निर्माण की प्रक्रिया भी चल रही है. इसके साथ ही वाल्मीकि नगर में भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित गेस्ट हाउस में फाइव स्टार होटल के निर्माण की अर्हता रखने वाली कंपनी को ही निविदा प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.

 बोधगया में ITC ने शुरु किया होटल का संचालन 

इस अवसर पर कुमार इंफ्राट्रेड के निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि आज से ही बोधगया में आईटीसी होटल ने होटल संचालक का कार्य शुरू किया है और आज ही पटना में आईटीसी के साथ समझौता किया जा रहा है. वही आईटीसी समूह के एचडी अनिल चड्ढा ने कहा कि तय समय सीमा चार वर्षों के अंदर इस फाइव स्टार होटल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

इस अवसर पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री नंदकिशोर, पर्यटन निदेशक सह विशेष सचिव श्री उदयन मिश्रा, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक श्री चंदन चौहान सहित सभी विभागीय पदाधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

 1.5 एकड़ जमीन पर बनेगा 140 कमरों वाला 5 सितारा होटल पाटलिपुत्र अशोक 

भारत पर्यटन विकास निगम, नई दिल्ली द्वारा होटल पाटलिपुत्र अशोक का हस्तांतरण पर्यटन विभाग / बिहार स्टेट टूरिज्म डेवपलमेंट कॉरपोरेशन लि० को किये जाने के पश्चात राजधानी पटना में पर्यटकों को आधुनिक सुविधायुक्त आवासन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निमित्त होटल पाटलिपुत्र अशोक के भूखंड पर फाइव स्टार होटल निर्माण आधारभूत संरचना विकास सामर्थ्यकारी (इनेबलिंग) संशोधन अधिनियम 2023 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार किये जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया। तदुपरान्त चयनित Transaction Advisor द्वारा तैयार किये गये RFP एवं Concession Agreement के अनुसार एजेंसी के चयन हेतु विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित किया गया। प्रकाशित विज्ञापन में निर्धारित तिथि एवं समय पर कुल पांच निविदादाता द्वारा निविदा समर्पित की गयी। समर्पित निविदा के तकनिकी मूल्यांकन के पश्चात् चार निविदादाता तकनिकी रूप से सफल हुए। तकनिकी रूप से सफल निविदादाता का वित्तीय बिड खोला गया जिसमें निविदादाता “Kumar Infratrade Enterprises Pvt. Ltd.” द्वारा Yearly License Premium (YLP) 7,57,00,000+GST समर्पित किया गया जो अधिकतम है। अधिकतम दर समर्पित करने वाले निविदादाता को (LOA) निर्गत किये जाने के संबंध में राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति प्राप्त किये जाने के उपरांत LOA निर्गत किया गया। निविदा शर्तों के अनुसार निविदादाता को होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि 1.5 एकड़ का MVR की राशि 28.5 करोड़ रूपये LOA निर्गत की तिथि से 11 वर्षों में Interest की राशि सहित जमा करना है। साथ ही निविदादाता द्वारा समर्पित Yearly License Premium (YLP) ₹7,57,00,000+GST की राशि में प्रत्येक पाँच वर्षों के पश्चात् 10% का बढ़ोत्तरी की जाएगी। निविदादाता द्वारा LOA में निर्गत शर्तों को पूरा करने उपरांत आज दिनांक-01.09.2025 को होटल पाटलिपुत्र अशोक, पटना के स्थल पर पी०पी०पी० के माध्यम से ITC Hotels के द्वारा पाँच सितारा होटल के संचालन एवं निर्माण हेतु चयनित एजेंसी “Kumar Infratrade Enterprises Pvt. Ltd.” एवं “ITC Hotels” तथा बिहार स्टेट टूरिज्म डेवपलमेंट कॉरपोरेशन लि० एवं “Kumar Infratrade Enterprises Pvt. Ltd.” के बीच एकरारनामा किया गया। प्रस्तावित पाँच सितारा होटल में 140 कमरो का निर्माण किया जाना

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news