Saturday, November 15, 2025

बैन झेल चुके खिलाड़ी का बल्ला बोला, फटके-फटके में पलटी बाज़ी

- Advertisement -

नई दिल्ली: द हंड्रेड लीग 2025 अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. इस सीजन का फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा. इससे पहले सदर्न ब्रेव और वेल्श फायर के बीच खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम (DC) के को-ओनर जीएमआर ग्रुप की टीम सदर्न ब्रेव ने जीत के साथ इस लीग से विदाई ली है. उनकी जीत में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने अहम योगदान दिया. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बैन हो चुके इस खिलाड़ी ने 11 चौके-छक्के लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी. इस दौरान वेल्श फायर के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम कोहलर की तेज फिफ्टी भी टीम के काम नहीं आ पाई.

जेसन रॉय ने ठोकी तूफानी फिफ्टी
पिछले कई सालों से इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज जेसन रॉय ने द हंड्रेड 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में तूफानी फिफ्टी ठोक दी. उन्होंने वेल्श फायर के खिलाफ केवल 39 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 70 रनों की तेज पारी खेली. उनकी इस पारी की मदद से सदर्न ब्रेव ने 100 गेंद में 7 विकेट पर 167 रन बनाए.

IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके जेसन रॉय का इस सीजन में ये पहला अर्धशतक था. उनके अलावा ल्यूस डू प्लॉय ने 21 गेंदों में 30 रन बनाए. वेल्श फायर की ओर से डेविड पायने और रिले मेरेडिथ ने दो-दो विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्श फायर की शुरुआत काफी खराब रही.

वेल्श फायर की खराब शुरुआत
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्श फायर की शुरुआत काफी खराब रही. उसके चार विकेट केवल 51 रन पर गिर गए. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे. उन्होंने 46 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 84 रनों की तेज पारी खेली.

उनके अलावा बेन केलावे ने 20 गेंदों में 33 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया. इस तरह वेल्श फायर की टीम 100 गेंद में 6 विकेट पर 163 रन ही बना पाई और 4 रन से मुकाबला हार गई. सदर्न ब्रेव की ओर से क्रेग ओवरटन ने शानदार गेंदबाजी की और 20 गेंद पर 22 रन देकर तीन विकेट लिए. जॉर्डन थॉम्सन को दो विकेट मिले.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news