दिल्ली (Delhi)
कंझावला कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. नये साल के जश्न में डूबी दिल्ली में कुछ शोहदों ने जिस तरह से एक लड़की को 12-13 किलोमीटर तक घसीट कर उसकी जान ले ली, उसने चौकस और चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती का दावा कर रही दिल्ली पुलिस की पोल खोल कर रख दी है. पुलिस अब चाहे जितने दावे कर ले, एक मासूम की जान चली गई है. घटना से दिल्ली की जनता जनता स्तब्ध है. अब इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली पुलिस से कहा गया है कि तुरंत मामले की विस्तृत रिपोर्ट गृहमंत्रालय को सौंपी जाये.
इस बीच दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि घटना के समय मौजूद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है और कानूनी सहायता ली जा रही है .पुलिस लगातार परिवार के संपर्क में है. मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. सागर प्रीत हुड्डा के मुतबिक फॉरेंसिक और कानूनी टीम की सहायता के बाद ही जांच आगे बढ़ाई जायेगी, सभी साक्ष्य एकत्र किये जायेंगे. खास तौर पर सभी सीसीटीवी के वीडियो एकत्र किये जायेंगे.

