Friday, November 28, 2025

दरियागंज में इमारत गिरने से बड़ा हादसा, 3 की मौत, राहत कार्य तेज

- Advertisement -

दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार (20 अगस्त) को बड़ा हादसा हुआ. इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि 12 बजकर 14 मिनट पर 3 मंजिला बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिरने की खबर मिली. इसके बाद फायर विभाग ने मौके पर चार गाड़ियां भेजी. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. 

मलबा हटाने के लिए भारी मशीनरी का उपयोग किया गया. बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं. दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य चल रहा था, तभी इमारत अचानक गिर गई.  हालांकि, इमारत गिरने के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है.

मजदूरी करते थे मृतक
तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और तुरंत एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान जुबैर, गुलसागर और तौफीक के रूप में हुई है. तीनों मजदूरी करते थे. 

हादसे के बाद का वीडियो आया सामने
दरियागंज थाने के पीछे सद्भावना पार्क के पास की घटना है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. मौके पर दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद हैं. मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि डीडीएमए सहित नगर निगम के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और बचाव कार्य जारी है. तथ्यों की पुष्टि के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news