Saturday, August 30, 2025

मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी

- Advertisement -

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब डायल 100 केवल अपराधियों को पकड़ते हुए और गश्त लगाते हुए नहीं दिखेगी बल्कि इसके साथ ही दूसरी सेवा भी देगी। एमपी में डायल 100 की जगह डायल 112 सेवा शुरू होने वाली है. ये सेवा आने वाली 15 अगस्‍त से शुरू की जाएगी। डायल 112 में इस्‍तेमाल की जाने वाली आधुनिक गाड़ियां 3 इन 1 काम करने की क्षमता रखती है।

3 इन 1 काम करेगी नई गाड़ियां

मध्‍य प्रदेश पुलिस अब अपराधियों को फिल्मी अंदाज में तेजी से पड़ती दिखाई देने वाली है। पुलिस विभाग 10 साल से प्रदेश में दौड़ रही डायल 100 की डायल 112 सेवा शुरू करने जा रही है। एमपी पुलिस की ये नई सुविधा 15 अगस्‍त 2025 से प्रभावशाली होगी।जानकारी के मुताबिक डायल 112 की आधुनिक गाड़िया 3 इन 1 काम करेगी। इस गाड़ी की मदद से मध्य प्रदेश पुलिस जहां अपराधियों को पकड़ेगी, वही एंबुलेंस के तौर पर फर्स्ट उपचार करती दिखाई देगी। इतना ही नही, ये अग्निशमन यंत्रों की सहायता से आग पर काबू करेगी।

15 अगस्त से दौड़ेंगी 1200 डायल 112

मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से करीब 1200 डायल 112 गाड़ियां प्रभावशाली होने वाली हैं। इसके लिए महिंद्रा की 1200 स्कॉर्पियो गाड़ियों को तैयार किया जा रहा है। इस आधुनिक वाहन में तीन प्रकार के सायरन लगाए गए हैं, जो यह बताते हैं कि उस समय 112 डायल पुलिस, एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड किस तरह काम कर रही है। अब तक डायल 100 में वायरलेस और GPRS सुविधा होती थी, मगर डायल 112 पहली बार लाइव स्ट्रीम कैमरे की सुविधा के साथ रोड़ पर उतरेगी। इस नई सुविधा की मदद से जिला मुख्यालय में बैठे पुलिस के आला अधिकारी लाइव स्ट्रीम के माध्‍यम से घटनास्थल को देख सकेंगे।

साीएम हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना भोपाल में 15 अगस्त के अवसर पर इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। डीजीपी कैलाश मकवाना ने बताया कि डायल 112 का कंट्रोल रूम पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। वहीं 10 साल से चल रही डायल 100 सेवा 14 अगस्त से बंद हो जाएगी और 15 अगस्त से प्रदेश में डायल 112 सेवा शुरू होगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news