Thursday, February 6, 2025

कौन है राधिका मर्चेंट, जिसे अंबानी परिवार ने छोटी बहु बनाने के लिए चुना

देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबनी के छोटे बेटे अनंत अंबनी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अनंत अंबानी की शादी जल्द ही उनकी दोस्त रही राधिका मर्चेंट के साथ होगी. आज राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रोका सेरेमनी  हुई.

अंबानी परिवार ने रोका सेरेमनी की तस्वीरें साझा की है .ambani family

कौन है राधिका मर्चेंट,जिसे अंबनी परिवार ने छोटी बहु बनाने के लिए चुना है..

राधिका मर्चेंट का संबंध भी देश के एक बड़े उद्योगपति घराने से हैं. राधिका मर्चेट के पिता वीरेंन मर्चेंट देश की प्रमुख दवा कंपनी एनकोर हेल्थकेयर के मालिक हैं.मां शैला मर्चेंट भी पिता के कारोबार में सहयोग करती हैं.रधिका और  अनंत अंबनी बनचपन के दोस्त हैं.

राधिका मर्चेंट एक क्लासिकल डांसर हैं.इन्होंने विधिवत 8 सालों तक भारतनाट्यम की शिक्षा ली है. राधिका की ट्रेनिंग मुंबई के श्री निभा आर्ट एकेडमी से हुई है.

अरंगेत्रम सेरेमनी से चर्चा में आई थी राधिका

हाल ही में अंबानी परिवार ने राधिका के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी रखी थी जो काफी चर्चा में भी रही थी. किसी भी शास्त्रीय संगीत के कलाकार के लिए इस सेरेमनी का बड़ा महत्व होता है, क्योंकि ये उनकी पहली स्टेज या पब्लिक परफोर्मेंस होती है.

RADHIKA ARENGETRAMRADHIKA ARENGETRAM

राधिका ने अमेरिका से की है पढ़ाई

राधिका की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. बाद में उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका के न्यूयार्क यूनिवर्सिटी पहुंची. यहां उन्होंने  पोलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई के बाद वापस भारत आकर इंडिया फर्स्ट आर्गेनाइजेशन और  देसाई एंड दीवान जी फर्म में इंटर्नशिप की. राधिका ने मुंबई की रियल स्टेस कंपनी इस्प्रवा में जुनियर सेल्स मैनेजर की नौकरी भी की है, बाद में अपने पिता के कारोबार में शामिल हो गई.

RADHIKA WITH PARENTRADHIKA NEWYORK

सोशल मीडिया में तस्वीर से शुरु हुई शादी की चर्चा

अनंत और राधिका मर्चेंट के शादी की चर्चा पिछले तीन चार सालों से चल रही थी. 2018 में सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका का फोटो दिखाई दी थी, जिसमें दोनों एक ही कलर के कपड़े पहन कर लवी डवी पोज देते नजर आ रहे थे.ANANT AMBANI & RADHIKA

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news