गाजियाबाद : नगर गुरूद्वारा रोड स्थित सत्यनगर कालोनी के समीप एक मांसाहारी होटल की गंदगी और धुंए की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कॉलोनी निवासी महिला ने उपजिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है।
सत्यनगर निवासी असगरी बेगम ने बताया कि उनके घर के बराबर में एक मांसाहारी होटल है। होटल संचालक गंदगी सड़क पर फेंक देता है और बिना चमनी के मांस पकाता है। इससे होटल का धुंआ उनके घर में भर जाता है।
आरोप है कि धुंए के कारण उनके पति की आंखों में संक्रमण हो गया। उन्होेने ने होटल संचालक से मामले की शिकायत की तो आरोपी ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
असगरी बेगम ने उपजिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है। उपजिलाधिकारी का कहना है कि जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।